img-fluid

Google जल्द बदल रहा है Gmail, Calendar जैसी ऐप्स का डिज़ाइन, पहले से होगा अलग

September 13, 2021

डेस्क: गूगल (Google) ने आखिरकार अपने पॉपुलर ऐप्स जीमेल,(Gmail) गूगल डॉक्यूमेंट्स, (Google Documents) कैलेंडर (Calender) आदि के लिए नया मटिरियल डिज़ाइन (Material design) पेश किया है. नए डिज़ाइन के आने से ऐप में कई बदलाव होंगे, जिससे पूरी ऐप को नया एनिमेशन रूप और नए बटन मिलेंगे.

डिज़ाइन में बदलाव पहले से ही गूगल ड्राइव, शीट और स्लाइड्स में किया जा चुका है. नया बदलाव एंड्रॉयड 12 के डिज़ाइन चेंज का हिस्सा है. नए डिज़ाइन से एक्शन बटन में बदलाव देखा जा सकता है, और इसमें गूगल सैंट (Sant) फॉन्ट में दिया जाएगा, जिससे कि पढ़ने में पहले से ज़्यादा आसानी होगी.


इसके अलावा ऐप में बड़े, बब्ली बटन, शिफ्टिंग कलर, स्मूथ अनिमेशन मिलेंगे. गूगल ने राउंड एड भी पेश किया है, जिससे यूज़र्स को ज़्यादा क्लैरिटी. हालांकि बाकी यूज़र एक्सपीरिएंस पहले की तरह रहेगा, क्योंकि कंपनी की प्लानिंग है कि अपने नैविगेशन पैटर्न और प्लेसमेंट ऑप्शन को बरकरार रखे. गूगल कैलेंडर को 20 सितंबर से नया बदलाव मिलेगा, वहीं गूगल मीट के लि नई डिज़ाइन को 19 सितंबर को पेश किया जाएगा.

Gmail: जीमेल के लिए नया डिज़ाइन 2021.08.24 वर्जन के साथ और नए एंड्रॉयड 12 और पिक्सल डिवाइस के साथ आएगा. यूज़र्स को इसमें पिल-शेप का नैविगेशन बार और डायनेमिक कलर ऑप्शन (Pixel Devices) के लिए आएगा, जिसे पर्सनलाइज़ किया जा सकता है.

Google Meet: गूगल मीट में बदलाव 2021.09.19 वर्जन के साथ आएगा और इसकी शुरुआत 19 सितंबर को होगी. रीडिज़ाइन का प्राइमेरी बदलाव डायनेमिक कलर फीचर और पिल-शेप बटन होगा.

Google Calender: गूगल कैलेंडर में अपडेट के तहत इसके टॉप बार में दी गई डेट बाकी स्क्रीन से डार्क कलर की होंगी. ये नया चेंज 2021.37 वर्जन के साथ आएगा, जिसकी शुरुआत 20 सितंबर को होगी.

Share:

जीवन प्रत्याशा पर वायु प्रदूषण की काली छाया

Mon Sep 13 , 2021
– योगेश कुमार गोयल ‘वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक’ (एक्यूएलआई) की पिछले दिनों जारी रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि वायु प्रदूषण तरह-तरह की बीमारियां पैदा करने के अलावा लोगों की आयु भी घटा रहा है अर्थात् इसका सीधा प्रभाव जीवन प्रत्याशा पर पड़ रहा है। भारत के संदर्भ में इस रिपोर्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved