काबुल। तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता संभालते वक्त शांति की बड़ी-बड़ी बातें कही थीं, लेकिन उसकी हरकतें इससे कोसों दूर हैं. तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अफगान सैनिक का सिर कलम करके जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. 30 सेकंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि तालिबानी एक सैनिक का कटा सिर अपने हाथों में लेकर परेड कर रहे हैं.
यह वीडियो शनिवार को सामने आया था. इसी दिन तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया था कि वो हिंसक नहीं हैं और उनकी सरकार में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा. वायरल वीडियो में तालिबानी लड़ाके मुजाहिदीन(Mujahideen) चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और अफगानी सैनिक (Afghan Soldier) के सिर को अपने हाथों में लेकर जश्न मन रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved