रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने रविवार को देर शाम बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (major administrative surgery) की है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों (20 officers of the Indian Administrative Service) के प्रभार में फेरबदल किया है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया। राज्य सरकार ने मंत्रालय के विभिन्न विभागों और कुछ निगम-मंडलों में प्रशासनिक फेरबदल किया है।
मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार कृषि उत्पादन आयुक्त रहीं 1997 बैच की अफसर डॉ. एम. गीता को दिल्ली में छत्तीसगढ़ का आवासीय आयुक्त बनाया गया है। उनकी जगह सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ कमलप्रीत सिंह कृषि सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भावी मुख्य सचिव के तौर पर देखे जा रहे अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू से जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक छत्तीसगढ़ भवन, दिल्ली में आवासीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को अन्य जिम्मेदारियों के साथ प्रमुख आवासीय आयुक्त बनाया गया है। सरकार ने रायपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी बदली है। 2014 बैच के अफसर ऋतुराज रघुवंशी को रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। अभी तक वे भिलाई नगर निगम के आयुक्त हैं।
जशपुर कलेक्टर रहते हुए एक युवक को थप्पड़ मारकर चर्चित हुए रणवीर शर्मा को तीन महीने बाद सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रबंध संचालक के साथ कृषि विभाग में संयुक्त संचालक और राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का सीईओ बनाया गया है।
2006 बैच के अफसर एलेक्स पॉल मेनन को सभी पदों से हटाकर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का संचालक बनाकर भेजा है। वे श्रमायुक्त के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी की जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ाते हुये उन्हें अन्य जिम्मेदारियों के साथ खनिज साधन विभाग का सचिव भी बना दिया गया है। उन्हें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से अलग किया गया है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अविनाश चंपावत को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। खेल विभाग के सचिव की जिम्मेदारी अब नीलम नामदेव एक्का को दी गई है। एक्का अभी तक जन शिकायत और विमानन विभाग देख रहे थे।
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध निदेशक रहे अभिजीत सिंह को संचालक भू-अभिलेख बनाया गया है। उनके साथ गृह विभाग के संयुक्त सचिव और शासकीय मुद्रण के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी। हाथकरघा विकास विपणन संघ के प्रबंध संचालक रहे राजेश सिंह राणा को अब पाठ्य पुस्तक निगम भेजा गया है। वे स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव भी बने रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved