img-fluid

CBDT ने 6 सितंबर तक 70,120 करोड़ का रिफंड जारी किया

September 13, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने इस वर्ष 6 सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड (Refunds of more than Rs 70,120 crore) जारी किया है।

आयकर विभाग ने रविवार को एक बयान में बताया कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2021 से 6 सितंबर 2021 के दौरान 26.09 लाख से ज्यादा करदाताओं को 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने इसमें से 24.70 लाख से ज्यादा मामलों में 16,753 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड है, जबकि 1.38 लाख मामलों में 53,367 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है।


उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा किए जाने के बाद से रिफंड वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दी है। दरअसल पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था, जो वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी ज्यादा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: रातापानी अभ्यारण्य में मिलीं 103 प्रजातियों की तितलियां

Mon Sep 13 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के रातापानी वन्य जीव अभ्यारण्य में तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण शुक्रवार को शुरू होकर रविवार को समाप्त हुआ। इस तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण के दरमियान 14 राज्य के 88 विशेषज्ञों ने 21 कैम्प के 80 ट्रेल्स पर पैदल गश्ती कर 103 विभिन्न प्रजातियों की तितलियों की खोज कर सूचीबद्ध कर लिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved