img-fluid

पश्चिमी रिंग रोड, पीथमपुर-उज्जैन फोरलेन के सर्वे में तेजी, अधिकारियों के ग्रामीण दौरे

September 12, 2021

  • लंबे समय से अटके भंवरकुआं से तेजाजी नगर 6 किलोमीटर मार्ग का लेंगे जायजा

इंदौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के इंदौर दौरे के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के शिथिल पड़े कार्यों में तेजी आ गई है। खासकर पश्चिमी रिंग रोड (Eastrn Ring Road) के साथ पीथमपुर-उज्जैन फोरलेन (Ujjain Pithampur Fourlane) के सर्वे करने के लिए अधिकारियों के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में दौरे शुरू हो गए हैं। वहीं भंवरकुआं से तेजाजी नगर के लंबे समय से अटके फोरलेन प्रोजेक्ट का जायजा भी केंद्रीय मंत्री लेंगे।

केंद्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 16 और 17 सितंबर को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शहर में होंगे। इस दौरान इंदौर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें मिल सकती हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की उपस्थिति में इंदौर के फर्नीचर क्लस्टर के लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं। साथ ही मल्टीलेवल लॉजिस्टिक्स हब का भी एमओयू जोरों पर चर्चा में है। इसके अलावा इंदौर और आसपास से जुड़े नेशनल हाईवे के सर्वे कार्य का भी जायजा लिया जाएगा। गडकरी हेलिकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे और 16 सितंबर की शाम को इंदौर पहुंचेंगे। इसी दिन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre) में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। संसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने बताया कि इंदौर के लिए गडकरी का दौरा खास रहेगा। पिछले कुछ समय से स्थानीय सांसद लगातार केंद्रीय मंत्री से मिलते रहे हैं और लॉजिस्टिक्स हब, भंवरकुआं-तेजाजी नगर (Bhavarkua,Tejaji Nagar Road) सडक़, इंदौर-बैतूल-नागपुर (Betul,Nagpur), इंदौर से उज्जैन होकर झालावाड़, जयपुर (Jaipur) आदि प्रोजेक्ट में गति आई है।


पश्चिम क्षेत्र की जमीनों के भाव में तेजी, पूछपरख बढ़ी
इंदौर (Indore) के पश्चिम रिंग रोड (Eastern Ring Road) के साथ ही उज्जैन-पीथमपुर फोरलेन (Ujjain Pithampur Fourlane) के सर्वे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में जमीनों के भाव में तेजी आई है। इंदौर सहित अन्य बड़े शहरों के बड़े इन्वेस्टर इन क्षेत्रों में जमीनों को देखने पहुंच रहे हैं। खासकर उज्जैन चिंतामण से लेकर जवासिया, लिकोरिया, तालोद, मगरखेड़ा, जिंदा खान, कछालिया, काकरिया पाल, जिंदाखेड़ा, हातोद, जमुई सरवर, रोजड़ी, बोरसी, औरंगपुरा, पीपल्या, झगड़ू आदि गांवों से होकर गुजरने वाले फोरलेन के आसपास के गांवों में भी जमीन की खरीद में तेजी का वातावरण बन गया है। खरीदारों की पूछपरख ज्यादा हो गई है।

Share:

मुख्यमंत्री केजरीवाल दोबारा चुने गए राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता होंगे सचिव

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की बैठक में रविवार को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator) चुना गया है। वहीं, पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) को सचिव (Secretary) और एनडी गुप्ता (ND Gupta) को पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved