• img-fluid

    मध्यप्रदेश के रेत से यूपी में बनेंगे घर

  • September 12, 2021

    भोपाल। मप्र के रेत से यूपी में घर बन रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के सैंड ढुलाई से यह संभव हो पाया है। पमरे ने भोपाल के बाद जबलपुर मंडल के गाडरवारा में माल गोदाम से पहली बार सैंड लोडिंग की है। लगभग 3834 टन सैंड लोडिंग कर एमपी से यूपी के लखनऊ मंडल के चौखंडी स्टेशन तक भेजा है। इससे रेलवे को 43 लाख रुपए मालभाड़ा के तौर पर राजस्व मिला है।


    कोविड के पहली और दूसरी लहर के बाद से ही रेलवे यात्री सेवाओं के अलावा मालभाड़ा से कमाई के नए-नए विकल्पों को अपना रहा है। समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल पहुंचाने के लिए रेलवे ने माल गाडिय़ों की रफ्तार भी बढ़ा दी है। इसका फायदा व्यापारियों को भी मिल रहा है। रेलवे ने छोटे-छोटे व्यापारियों का समूह बनाकर उनके माल को एक शहर से दूसरे शहर भेजने का माध्यम बन रही है। अब इसी कड़ी में रेलवे से एमपी से यूपी को रेत पहुंचाई जा रही है। एमपी के नदियों से निकलने वाली रेत की यूपी में काफी डिमांड है।

    सडक़ परिवहन को रेलवे परिवहन में किया तब्दील
    रेलवे को अपने इस प्रयास में सफलता भी मिली है। सडक़ मार्ग से होने वाले माल परिवहन को वह रेलवे परिवहन में तब्दील करने में सफल रहा। पमरे द्वारा तीनों रेल मण्डलों में व्यापार विकास इकाइयां (बीडीयू) का गठन किया है। बीडीयू की मार्केटिंग से रेलवे को माल ढुलाई बड़ी मात्रा में मिल रही है। रेलवे ने पहली बार सैंड लोडिंग भोपाल मंडल के केपीएफपी से मंगलिया गांव के लिए किया था।

    Share:

    मशहूर डांसर सपना चौधरी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल, जानें इसकी पूरी सच्चाई

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) बहुत पॉपुलर हैं। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनके डांस के तो बहुत दीवाने हैं। सपना अपने धमाकेदार डांस से स्टेज पर आग लगाने के लिए जानी जाती हैं। सपना चौधरी का स्टाइल भी काफी अलग है। इस सब के बीच सपना चौधरी से जुड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved