नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज (Recorded Decline) की जा रही है। बीते 24 घंटे में 30 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं, शनिवार को सिर्फ 28 हजार 591 नए पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) मिले हैं, जबकि 338 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
India reports 28,591 new #COVID19 cases, 34,848 recoveries, and 338 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,32,36,921
Active cases: 3,84,921
Total recoveries: 3,24,09,345
Death toll: 4,42,655Total vaccination: 73,82,07,378 (72,86,883 in last 24 hours) pic.twitter.com/6JoT6wJkPC
— ANI (@ANI) September 12, 2021
वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 34 हजार 848 मरीजों को अस्पतालों (Hospital) से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना (Corona) के 33 हजार मामले सामने आए थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही संक्रमित मरीजों की संख्या में करीब पांच हजार की कमी आई है। हालांकि, केरल (Kerala) में कोरोना के मामले जिस तेजी से घटने चाहिए, वैसा नहीं दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार कम होने की वजह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved