• img-fluid

    तो जिंदा है अल कायदा चीफ अल जवाहिरी? इंटरनेट पर जारी वीडियो में उगला अमेरिका के खिलाफ जहर

  • September 12, 2021

    नई दिल्ली। अल कायदा (al Qaeda) चीफ आयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) की मौत (Death) का दावा एक बार फिर से गलत साबित हुआ है। दरअसल इस बात का खुलासा 9/11 आतंकी हमले (9/11 Terrorist Attacks) की बरसी पर इंटरनेट पर जारी एक 60 मिनट के वीडियो से हुआ है और इस वीडियो का टाइटल है ‘यरूशलेम का यहूदीकरण नहीं होगा’। बता दें कि ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अलकायदा का प्रमुख बनाया गया था।

    पिछले काफी वक्त से वह गायब था। जवाहिरी की बीमारी से मौत की खबरें भी नवंबर 2020 मे  सामने आई थीं, जिसके बाद जवाहिरी का न कोई वीडियो सामने आया था, न उस से जुड़ी कोई जानकारी। लेकिन अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी के दिन अल कायदा ने अल जवाहिरी का नया वीडियो जारी किया है जिसमें अल जवाहिरी पूरी तरह स्वस्थ्य दिखाई दे रहा है और अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा है।


    वीडियो में अल जवाहिरी ने 9/11 हमले का किया जिक्र
    अल जवाहिरी वीडियो में अमेरिका में 9/11 हमले का जिक्र करता नजर आ रहा है। अल जवाहिरी कह रहा है कि हमें हमें उन 19 मुजाहिद्दीन इस्लाम के लड़कों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अमेरिका के दिल को बुरी तरह से घायल कर दिया और ऐसा हमला किया कि उस जख्म को अमेरिका अब तक नहीं भूला।

    वीडियो में उसने सिर्फ एक बार अफगानिस्तान की चर्चा की। उसने कहा कि 20 साल की लड़ाई के बाद टूटा और बिखर चुका अमेरिका आखिरकार अफगानिस्तान से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ। अल जवाहिरी ने कश्मीरी जिहादी इलयास कश्मीरी और अल कायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के चीफ मौलाना असीम उमर को भी याद किया।

    अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है जवाहिरी
    अल-जवाहिरी अमेरिका (Al-Zawahiri America) की आतंकवादियों की मोस्ट वांटेड (Terrorists’ most wanted) सूची में शामिल है। अमेरिकी सरकार ने उस पर अपने नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है। वह अमेरिका के बाहर अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है। अमेरिकी सरकार ने अयमान अल-जवाहिरी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा था।

    वीडियो सामने आने के बाद सतर्क हुए कई देश
    बता दें कि अल जवाहिरी के इस वीडियो के सामने आने के बाद से दुनिया के कई देशों की सरकार ने चिंता जताई है और सेना से सावधानी बरतने के लिए कहा है।

    Share:

    बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम आए नए मामले,  338 लोगों ने गंवाई जान

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज (Recorded Decline) की जा रही है। बीते 24 घंटे में 30 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं, शनिवार को सिर्फ 28 हजार 591 नए पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) मिले हैं, जबकि 338 लोगों ने अपनी जान गंवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved