img-fluid

तालिबानी चाल: अधिकार मांग रही महिलाओं को दबाने बुर्के वाली औरतों ने निकाली रैली

September 12, 2021

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) कट्टरपंथियों का विरोध लगातार जारी है. महिलाएं लगातार तालिबान के विरोध में देश में जुलूस निकाल रही हैं. हालांकि शनिवार को काबुल (Kabul) की सड़कों पर इसके उलट तस्वीर दिखाई दी.
काबुल में तालिबान (Taliban) के संरक्षण में करीब 300 बुर्काधारी महिलाओं ने रैली निकाली. सिर से पांव तक काले बुर्के ढकी महिलाओं ने तालिबान को सच्ची सरकार बताया और कहा कि उसका विरोध करने वाले पश्चिमी देश उनके मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं.
हिजाब और बुर्का पहनकर निकली महिलाओं की सुरक्षा के लिए तालिबान (Taliban) लड़ाकों ने कड़ा इंतजाम किया था. महिलाओं ने अपने हाथ में तालिबान के झंडे ले रखे थे. उन्होंने तालिबान के फेवर में नारेबाजी की और उसके बाद काबुल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हो रहे कार्यक्रम में शामिल हुईं. जुलूस में शामिल एक बुर्काधारी महिला ने दावा किया कि वे उन महिलाओं के खिलाफ हैं, जो सड़कों पर तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिला ने जोर देकर कहा कि तालिबान के खिलाफ बोलने वाली औरतें देश की महिलाओं की प्रतिनिधि नहीं हैं.


गनी सरकार पर लगाए ये आरोप
एक महिला ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार महिलाओं का दुरुपयोग कर रही थी. वे सिर्फ अपनी सुंदरता के आधार पर महिलाओं की सरकारी नौकरी में भर्ती कर रहे थे. काबुल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा शबाना ओमारी ने कहा, ‘हिजाब नहीं पहनने वाली औरतें हम सभी को नुकसान पहुंचा रही हैं.’ एक अन्य स्पीकर सोमैया ने कहा, ‘हम अपनी पूरी ताकत से अपनी सरकार का समर्थन कर रहे हैं.’

सरकार में किसी महिला को जगह नहीं
मालूम हो कि तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान में घोषित हुई अपनी नई सरकार में किसी भी महिला और अल्पसंख्यक को शामिल नहीं किया है. इसके साथ ही महिलाओं पर कई पाबंदी लगाते हुए उनके खेलने और बिना बुर्के के बाहर निकलने पर बैन लगा दिया है.
हालांकि इससे पहले तालिबान (Taliban) ने दावा किया था कि वे महिलाओं को इस्लामी शरिया के तहत सभी अधिकार प्रदान करेंगे. जो इस्लामी शरिया कानून के तहत वैध होंगे. तालिबान ने यह भी कहा कि महिलाओं को हिजाब या बुर्का को ड्रेस कोड के रूप में अपनाना होगा.

Share:

जब पायलट बॉयफ्रेंड ने प्‍लेन में की ऐसी अनाउंसमेंट, गर्लफ्रेंड को पैसेंजर्स के बीच होना पड़ा शर्मिंदा

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्‍ली । पायलट बॉयफ्रेंड (pilot boyfriend) के प्लेन (Plane) में पहली बार चढ़ी एक महिला को लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है. दरअसल अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के फ्लाइट में बैठते ही प्लेन उड़ा रहे पायलट बॉयफ्रेंड ने यात्रा के बीच एक ऐसी अनाउंसमेंट (announcement) करवाई की लड़की को वहां बैठे पैसेंजर्स के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved