• img-fluid

    MP: रातापानी अभ्यारण्य में मिली तितलियों की लगभग 55 प्रजातियां

  • September 12, 2021

    भोपाल। रायसेन जिले में स्थित रातापानी वन्य जीव अभ्यारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) में तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण (three day butterfly survey) कार्यक्रम 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक किया जा रहा है। इसमें 13 राज्यों के 88 तितली विशेषज्ञ शामिल हैं। शुरुआती दो दिन के सर्वेक्षण में तितलियों की लगभग 55 प्रजातियां मिली, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है।


    अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन ने शनिवार को बताया कि तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण कार्यक्रम में 13 राज्यों के 88 तितली विशेषज्ञों को 34 टीमों में विभाजित किया गया है, जो रातापानी अभ्यारण्य में फैली 80 ट्रेल्स पर सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं। शनिवार, 11 सितम्बर को इन 34 टीमों ने सुबह एवं सायं तक लगभग 60 ट्रेल्स पर सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में अब तक तितलियों की लगभग 55 प्रजातियां मिली हैं, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है।

    उन्होंने बताया कि पाई गई इन प्रजातियों में कोमन ग्रास येलो, क्रिसमन रोज, कोमन जेजेबल, प्लेन टाइगर, बेरोनेट, चौकलेट पेन्सी, लू पेन्सी, ग्रेट एगफ्लाई इत्यादि प्रमुख हैं। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजातियां जैसे कोमन पाईरट, ग्राम ब्लू, कोमन गल, डेनेट एगफ्लाई इत्यादि शामिल हैं। सर्वे में वन विभाग से तितली विशेषज्ञ रिटायर्ड प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एन.एस.डुंगरियाल, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के. रमन ने भी भाग लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Realme जल्‍द लेकर आ रही अपना ये नया फोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Sun Sep 12 , 2021
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्‍द ही अपने नए Realme GT Neo 2 फोन को लॉन्‍च कर सकती है । इस डिवाइस का टीजर जारी हो चुका है। अब इसे गीकबेंच (Geekbench) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर के साथ-साथ लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। इससे पहले भी रियलमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved