img-fluid

ड्रग्स के साथ पकड़ा गया दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान का गुर्गा, NCB ने किया गिरफ्तार

September 11, 2021

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दक्षिण मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान के मॉड्यूल का हिस्सा था. आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ हिंगोरा उर्फ आरिफ चेनू के तौर पर हुई है. वो एनसीबी के तीन मामलों में वॉन्टेड था. एनसीबी उसे चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद से तलाश कर रही थी. लेकिन वो फरार हो गया था.

मुंबई में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इनपुट मिला था कि मोहम्मद आरिफ मुंबई के रे रोड इलाके से काम कर रहा था और कुछ समय अंडरग्राउंड रहने के बाद उसने फिर से ड्रग सप्लाई ऑपरेशन शुरू कर दिया था. आरिफ को पहले पठान से ड्रग्स मिल रहे थे, लेकिन पठान की गिरफ्तारी के बाद सप्लाई चेन प्रभावित हो गई थी. इसलिए आरिफ मुंबई में एमकैट (मेफेड्रोन) की आपूर्ति के लिए सक्रिय अफ्रीकी गिरोहों से जुड़ा हुआ था.


एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरिफ आठ से दस साल के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर रहा था. जब भी कोई ग्राहक उससे संपर्क करता, तो आरिफ उसे रे रोड के किसी स्थान पर बुलाता और फिर बच्चे के हाथों ड्रग का पैकेट ग्राहक तक भेजता था. यह तरीका ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसियों को धोखा देने के लिए था ताकि अगर सप्लाई के दौरान बच्चा पकड़ भी लिया जाए, तो आरिफ आराम से भागने में सफल हो सकता था.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिले इनपुट के आधार पर, एनसीबी की टीम ने गुरुवार तड़के जाल बिछाया और आरिफ को रे रोड से गिरफ्तार कर लिया. उसे 10 लाख रुपये की मेफेड्रोन की रकम के साथ पकड़ा गया. आरिफ के खिलाफ मुंबई पुलिस में कई मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास, एक महिला पुलिसकर्मी पर हमले और नशीली दवाओं से जुड़े अन्य मामले शामिल हैं.

Share:

भारत को मिला पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज आईएनएस ध्रुव

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली । भारत (India) का पहला परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज आईएनएस ध्रुव (INS Dhruv) शुक्रवार को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में नौसेना (Navy) में शामिल कर लिया गया। 10 हजार टन वजनी इस जंगी जहाज का निर्माण इतना गोपनीय रखा गया था कि सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की निगरानी में ही इसे बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved