उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू तथा मलेरिया से निपटने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं और टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। वहीं डेंगू के मरीजों को उपचार किया जाकर उनकी निगरानी रखी जा रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.एसके अखंड ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिले में आज दिनांक तक डेंगू बुखार के रोगियों की जांच के लिये अधिकृत जिला चिकित्सालय की लैब द्वारा 118 बुखार के रोगियों की जांच की गई।
इसमें 33 डेंगू बुखार के रोगी पाये गये। उक्त रोगियों के सम्बन्ध में की जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्र्रवाई जैसे फॉगिंग, लार्वा सर्वे एवं उनका विनिष्टीकरण, टेमोफॉस स्प्रे, पाइराथ्राम स्प्रे आदि करवा दिया गया है। विभाग द्वारा निरन्तर क्षेत्र में 10 एंटीलार्वा की टीम और सर्वेलांस की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। आज दिनांक तक किसी भी डेंगू मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। डॉ.अखंड ने बताया कि जिले में सभी ब्लॉकों में पंचायत स्तर, सेक्टर स्तर पर रोग के कारण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसीलिये घर या इसके आसपास अनुपयोगी पानी इक_ा न होने दें। नगर निगम से समन्वय स्थापित कर मच्छरों की रोकथाम हेतु फॉगिंग करवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved