img-fluid

नशीले इंजेक्शन बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

September 11, 2021

  • हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई 140 नग इंजेक्शन बरामद

जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचते दो आरोपियों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 140 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है। हनुमानताला थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 1.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जहरीले प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खड़े है।


सूचना पर उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अंसोलिया एवं आरक्षक रामजी पाण्डे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान घसिया कालोनी शौचालय के पास दबिश दी गई। जहां मुखबिर के बताये हुलिये के खड़े 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा दूसरे ने नाम बताते हुये उम्र 17 वर्ष बतायी । दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिलाष जाट एक पीले रंग के थैले में सफेद पारदर्शी 10 एमएल की 70 नग इंजैक्शन रखे मिला। जिनके ऊपर कागज की चिट निकाल दी गयीं थी। पूछने पर अभिलाष ने एविल इंजेक्शन होना बताया तथा 17 वर्षिय किशोर एक काली रंग की पालीथीन में ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग इंजेक्शन रखे मिला। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध कार्यवाही की।

Share:

दरवाजा तोड़ जेवर और नगदी ले गये चोर

Sat Sep 11 , 2021
जबलपुर। अधारताल थानातंर्गत कंचनपुर मैदा मिल के पीछे स्थित एक सूने मकान का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोर कीमती जेवर व नगदी चुरा ले गये। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना लगी तो उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय नीरज कुमार बिरहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved