• img-fluid

    दिनेश कार्तिक ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का कारण, कहा- खिलाड़ी सुबह तीन बजे तक सोये नहीं

  • September 11, 2021

    लंदन। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांचवां टेस्ट मैच (fifth test match) फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब उसके अगले साल होने की ही संभावना है। शुक्रवार को मैनचेस्टर (manchester) में शुरू होने वाले इस मुकाबले को टॉस से कुछ घंटे पहले रद्द कर दिया गया।

    भारतीय दल में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी ने खिलाड़ियों (players) की चिंतित कर दिया, जिसके बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) ने मिलकर मैच को रद्द करने का फैसला किया। विकेटकीपर बल्लेबाज और इंग्लैंड में बतौर कमेंटेटर मौजूद दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भी भारत के कुछ खिलाड़ियों से बात की और पूरे मामले को समझने की कोशिश की।

    कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स (Sky Sports) से बातचीत में कहा, ‘मैंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों से बात की। लगभग सभी मैच हुए, वह थक गए हैं और उनके पास सिर्फ एक ही फिजियो है। उनके पास पहले दो थे लेकिन इससे पहले मुख्य कोच समेत कई अन्य कोचिंग स्टाफ भी संक्रमित हो गए, जिसके बाद उनके पास एक ही फिजियो बचे जिन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत काम किया लेकिन अब वह भी पॉजिटिव हो गए और यही समस्या है।’


    गौरतलब है कि चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच नितिन पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें एकांतवास में भेज दिया गया। इसके बाद पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी संक्रमित निकले। योगेश कई खिलाड़ियों के संपर्क में थे, ऐसे में टीम के कुछ खिलाड़ी घबरा गए।

    कार्तिक ने कहा, ‘अगर योगेश की जगह कोई और या किसी अन्य विभाग का होता तो वे नहीं डरते लेकिन जब फिजियो संक्रमित हुआ, तब वे अधिक घबरा गए। आपको यह भी समझना होगा कि जैसे ही यह टेस्ट खत्म होता उन्हें आईपीएल, उसके तुरंत बाद वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल होना पड़ता और यह सब कुछ हफ़्तों में होता।’

    भारतीय कॉमेंटेटर ने कहा, ‘वे कितने बबल करेंगे? उन्होंने 16 मई को देश छोड़ा था तबसे अब तक लगभग चार महीने हो गए हैं। यह बहुत समय होता है।’ कार्तिक ने खुलासा किया कि कई सारे भारतीय खिलाड़ी सुबह तीन बजे तक सोये नहीं, ऐसे में टेस्ट मैच में उतरना लगभग नामुमकिन था। 

    Share:

    Javed Akhtar के खिलाफ लखनऊ में दाखिल की गई मुकदमे की अर्जी

    Sat Sep 11 , 2021
    लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान (Taliban) से करने के कथित बयान के मामले में बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर (Lyricist Javed Akhtar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, क्‍योंकि उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट लखनऊ मुकदमे की अर्जी दाखिल की गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने जावेद अख्तर के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved