मुरैना! खरीफ मौसम विपणन (Kharif Season Marketing) वर्ष 2021-22 में धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन (Registration of farmers) करने के लिये जिले भर में 60 पंजीयन केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इस वर्ष 3 केन्द्र बढ़ाये गये है। पिछले वर्ष किसानों के पंजीयन के लिये जिले में 57 केन्द्र बनाये गये थे।
यह जानकारी हाल में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने की। जिला आपूर्ति अधिकारी, उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारी संस्थायें, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपॉरेशन के जिला प्रबंधक, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया कि धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन हेतु 60 पंजीयन केन्द्रों में अम्बाह में 8, पोरसा में 7, मुरैना में 15, जौरा में 10, कैलारस और सबलगढ़ में 3-3 केन्द्र खोले गये है। बैठक में उपस्थित समिति में निर्णय लिया गया कि पिछली खरीदी के दौरान 3 सहकारी समिति जिनके विरूद्ध बाजरा उपार्जन में अनियमितायें की गई थी, जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने से एवं 10 पंजीयन केन्द्रों की सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें प्राप्त होने से इन 10 पंजीयन केन्द्रों को अपात्र घोषित किया गया।
बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 उपार्जन नीति 02 सितम्बर 2021 की कण्डिका 5(2) अनुसार विगत खरीफ विपणन वर्ष में उपार्जन एवं पंजीयन करने वाले एफ.पी.ओ. एवं महिला स्व-सहायता समूहों को पंजीयन हेतु पात्र किया गया है, किन्तु मुरैना जिले में विगत वर्ष में किसी भी एफ.पी.ओ. एवं महिला स्व-सहायता समूह द्वारा पंजीयन या उपार्जन कार्य नहीं किये जाने से उनके आवेदन पत्र अपात्र किये गये। इस वर्ष किसानों की सुविधा एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के किसानों के पंजीयन हेतु 60 पंजीयन केन्द्र बनाये है।