दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 5 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Wide 5 को सैमसंग ने एसके टेलीकॉम की साझेदारी में पेश किया है और फोन की बिक्री भी टेलीकॉम की साइट से ही होगी। Samsung Galaxy Wide 5 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें नॉच डिस्प्ले के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।
Samsung Galaxy Wide 5 की कीमत
सैमसंग के इस नए फोन Samsung Galaxy Wide 5 की कीमत 4,49,900 KRW (दक्षिण कोरियाई ओन) यानी करीब 28,200 रुपये है। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के एक ही मॉडल में पेश किया गया है। इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Samsung Galaxy Wide 5 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Wide 5 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy Wide 5 का कैमरा और बैटरी
सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 203 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved