नई दिल्ली: साल 2020 से चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रकोप के कारण दुनियाभर के स्कूल-कॉलेज बंद (Schools Closed) कर दिए गए थे. अब कुछ शर्तों के साथ भारत (India News) में स्कूल फिर से खुलने लगे हैं (Schools Reopening). जहां कुछ लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं, वहीं कुछ अब भी डर रहे हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक पिता अपने बेटे को डेढ़ साल बाद स्कूल भेजकर काफी खुश नजर आ रहा है.
पिता ने बजवा डाले ढोल
साल 2020 से घर में कैद बच्चों ने अपने माता-पिता को काफी तंग कर दिया है. वे घर में बैठे-बैठे बोर हो चुके हैं और ऐसे में उनके दिमाग में हर दिन नई खुराफात आना लाजिमी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक फनी वीडियो (Funny Video) में भी कुछ ऐसी ही कहानी नजर आ रही है. इसमें बच्चे को स्कूल भेजने से पहले पिता ने ढोलवालों को बुलवाकर ढोल बजवाया और अपनी खुशी जाहिर की.
View this post on Instagram
खुशी में खूब उड़ाए रुपये
यह वीडियो (Funny Video) काफी मजाकिया मूड में बनाया गया है. इसमें पिता बच्चे के सिर से नोट उड़ाकर जमीन पर डाल रहा है. इस पूरे वीडियो में बच्चे का चेहरा देखने लायक है. उसने मास्क लगाया हुआ है लेकिन फिर भी समझ में आ रहा है कि वह इस पूरे कार्यक्रम से जरा भी खुश नहीं है. बच्चे के पास ही खड़ी उसकी मम्मी हंसे जा रही हैं.
लोगों ने समझी पिता की परेशानी
इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वे पता की खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. आखिर स्कूल डेढ़ साल बाद जो खुले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved