• img-fluid

    Lionel Messi ने हैट्रिक गोल दाग अर्जेंटीना को जिताया, महान पेले का तोड़ा रिकॉर्ड

  • September 10, 2021

    नई दिल्ली. लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi ) की बदौलत वर्ल्ड कप (world cup) क्वालीफायर 2022 के एक मुकाबले में अर्जेंटीना ने बोलीविया (Argentina to Bolivia) को 3-0 से मात दी. मेस्सी ने इस मैच में हैट्रिक गोल (hat-trick goal) दागा और ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (Pele) का रिकॉर्ड तोड़ा. मेस्सी के अब इंटरनेशनल मैचों में 79 गोल हो गए हैं और उन्होंने पेले (77 गोल) को पीछे छोड़ा. इसके साथ ही मेस्सी दक्षिणी अमेरिकी फुटबॉल इतिहास (South American Football History) में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

    34 वर्षीय मेस्सी ने इस मैच के 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल दागा. अर्जेंटीना की तरफ से 153वां मैच खेलते हुए मेस्सी ने पहला गोल दागते ही पेले की बराबरी की. इसके बाद लुटारो मार्टिनेज (lautaro martínez) के पास पर दूसरा गोल दागते ही पेले को पीछे छोड़ा. इंटरनेशनल मैचों में यह मेस्सी की सातवीं हैट्रिक है.


    इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मेस्सी के प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है. रोनाल्डो 180 मैचों में 111 गोल दाग चुके हैं. अर्जेंटीना को यह जीत चार दिन पहले हुए विवाद के बाद मिली है. सोमवार को अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच खेल शुरू होने के 7 मिनट बाद रद्द कर दिया गया था. अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के बाद इस मुकाबले को रोक दिया गया था.

    आरोपी खिलाड़ी मिलियानो मार्टिनेज, जियोवानी लो सेल्सो, क्रिस्टियन रोमेरो और एमिलियानो बेंडिया बोलीविया के खिलाफ अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं थे. मेस्सी बार्सिलोना छोड़ अब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का हिस्सा हैं. उन्हीं के क्लब के साथी नेमार दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में गोल करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. नेमार ने ब्राजील की तरफ से 112 इंटरनेशनल मैचों में 68 गोल किए हैं.

    Share:

    आज सुबह से हो रही है भगवान गणेश की स्थापना

    Fri Sep 10 , 2021
    चिंतामन गणेश का सुबह हुआ श्रृंगार- बड़ा गणेश मंदिर में दोपहर में हुआ पूजन उज्जैन। कोरोना गाइडलाइन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच आज सुबह से शहर में मंगल मूर्ति गणेश की प्रतिमाएं घरों से लेकर पांडाल तक विराजित की जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद पीओपी की प्रतिमाएं बाजार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved