भोपाल। अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में स्थित चंद्रा स्वीट्स के पास बीती रात हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ कबाड़ी (History sheeter Rohit aka Kabadi) सहित तीन बदमाशों ने 12 वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। एक आरोपी और मृतक के बीच डेढ़ साल पुराना विवाद था। दरअसल छात्र ने एक आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट श्यर की थी। जिससे उसका जमकर मजाक बना था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों का राजीनामा करा दिया गया था। इसी का बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
झांकी की तैयारियों के बीच हुआ विवाद
वहीं, पुलिस की कहानी से इतर घटना स्थल के आस पास रहने वालों की अगर माने तो आयुष अपने दोस्तों के साथ चंद्रा स्वीट्स के पास झांकी बैठाने की तैयारी कर रहा था। बीती रात वहीं खड़ा होकर झांकी तैयार करा रहा था। तभी कुनाल अपने चार साथियों के साथ आया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए हमला कर दिया। मारपीट के दौरान कुनाल ने चाकू से आयुष का गला रेत दिया।
इलाके में है रोहित के नाम की दहशत
आरोपी रोहित कबाड़ी अशोका गार्डन थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ अड़ीबाजी मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। करीब दो माह पहले फ्री की सिगरेट नहीं मिलने से नाराज होकर उसने तलवार हाथ में लेकर तीन दुकानदारों के साथ मारपीट कर दुकाने बंद करा दी थीं। उसके खौफ का आलम यह हो चुका था कि रोहित के घर के आस पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों में सिग्रेट रखना ही बंद कर दिया था।
हो चुकी है जिला बदर की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ एक साल पहले जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कराने की तैयारी में है। उसके अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद में रोहित के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में लड़की ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पहले रोहित ने एक लड़की के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ समय पहले ही रोहित ने एक युवती से परिजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर लव मैरिज की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved