इंदौर । गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर भक्त चाहे जहां भी हों लेकिन वे अपने आराध्य खजराना गणेश (Khajarana Ganesh) के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर भक्तों को भगवान के दर्शन करने की सुविधा दी गई है. बता दें कि खजराना गणेश के दुनियाभर में भक्त मौजूद हैं. यह पवित्र मंदिर भक्तों की हर मनोकामानाओं को पूरा करने के लिए प्रसिद्ध है. यहां रोजाना सैंकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी भक्त होते हैं जो चाहकर भी बप्पा के दरबार में ढोक नहीं लगा पाते. इतना ही नहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप्स पर रोजाना भगवान के श्रृंगार के दर्शन भी भक्त कर सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन
खजराना गणेश जी के दर्शनों की चाहत उनके हर भक्त में बनी रहती है. इसके मद्देनजर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर और गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. गर्भगृह के कैमरे की मदद से चौबीसों घंटे भक्त भगवान के लाइव दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से खजराना गणेश मंदिर की वेबसाइट बनाई गई है. अगर आप भी खजराना गणेश जी के लाइव दर्शन करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
– सबसे पहले गूगल सर्च पर जाएं.
– इसके बाद हिंदी या अग्रेजी में खजराना गणेश मंदिर लाइव दर्शन लिखें.
– आप यूआरएल www.shreeganeshkhajrana.com से भी सीधे साइट पर पहुंच सकते हैं.
– वेबसाइट ओपन होते ही आप खजराना गणेश के लाइव दर्शन कर सकते हैं.
– वेबसाइट पर भजन के अलावा बप्पा की तस्वीरों की गैलेरी का सेक्शन भी उपलब्ध है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved