img-fluid

Facebook- RayBan ने लॉन्‍च किया कैमरे वाला चश्मा, प्राइवेसी पर उठ रहे सवाल

September 10, 2021

नई दिल्‍ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने कहा था कि आपका भविष्य निजी है। लेकिन ये बात अब बेमानी साबित होती दिख रही है। दरअसल, फेसबुक(Facebook) ने रे-बैन(Ray-Ban) के साथ कैमरे वाला चश्मा (camera glasses) लांच (Launch)किया है। वैसे तो ये शानदार है, लेकिन इस पर प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि कंपनी ने पूरी तरह से प्राइवेसी (privacy) को सामने नहीं रखा है। फेसबुक के नए कैमरे के चश्मे के बारे में पहली बात ये है कि इन्हें रे-बैन स्टोरीज कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये चश्मा बनाने वाली कंपनी रे-बैन की साझेदारी में बना है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगर आप फेसबुक के इस कैमरे वाले चश्मे को पहनने हैं तो ये सीधे-सीधे आपके फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करते हैं। ये सिर्फ बड़े वीडियो और तस्वीर लेते हैं और इन सभी को आपके फोन (आईओएस या एंड्रॉइड) पर एक विशेष ऐप के जरिए भेजते हैं जो ब्लूटूथ पर चश्मे से जुड़ता है। इस ऐप का नाम व्यू है।


व्यू ऐप (View app) को लॉग इन करने के लिए एक फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता होती है, लेकिन सामग्री सीधे आपके खाते से कनेक्ट नहीं होती है। वीडियो और तस्वीरें आपके फोन में ही रहती हैं, यह फेसबुक के सर्वर या क्लाउड में नहीं भेजी जाती हैं। तो आप कह सकते हैं फेसबुक आपको नहीं देख रहा।

एक मीडिया रिपोर्ट में फेसबुक (Facebook) पर सवाल उठाते हुए लिखा गया है कि क्या आपका महत्वपूर्ण डेटा यानी फोटो व वीडियो मार्क जुकरबर्ग की आंखों से सुरक्षित हो सकते हैं। लेकिन यहां वास्तविक खतरा आपके डेटा का नहीं बल्कि तथ्य है कि आप एक जासूसी चश्मा पहनकर घूम रहे हैं। आपको पता नहीं है कि आपका वीडियो या फोटो लिया जा रहा है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बिना सामने वाले की जानकारी के आप किसी का फोटो कैसे खींच सकते हैं, ये बेहद डरावना है और इससे काफी नुकसान हो सकता है। इससे आपको कोई धमका, ब्लैकमेल करने या शर्मिंदा करने के काम कर सकता है।

बहरहाल, फेसबुक (Facebook) के इस चश्मे से एक बार फिर निजता के उल्लंघन का डर पैदा हो गया है। प्राइवेसी के मसले पर कंपनी ने अब तक चुप्पी साध रखी है। कोई भी इस चश्मे को पहनकर बिना इजाजत या जानकारी दिए किसी का भी फोटो या वीडियो ले सकता है। इसे अपने कैमरे पर स्टोर कर सकता है और जब चाहे फेसबुक पर पोस्ट कर सकता है।

क्या है फेसबुक के चश्मे की खासियत

  • चश्मे की दोनों डंडों पर कैमरा लगा है, जो पांच मेगापिक्सल का है। इससे लिए गए फोटो और वीडियो वास्तव में बहुत अच्छे लगते हैं।
  • चश्मे पर लगा कैमरा कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है और वीडियो लेते समय कम हिलता है।
  • चश्मे के डंडों पर स्पीकर हैं, वे शरीर के स्पर्श से सक्रिय होते हैं जो उपयोग करने में आसान हैं।
  • \सामान्य चश्मे से थोड़ा भारी है और चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लेता है।

Share:

MP : इंदौर के खजराना में है प्रसिद्ध गणेश मंदिर, यहां पूरी होती हर मनोकामना, जाने इसका इतिहास

Fri Sep 10 , 2021
इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक मंदिर इंदौर (Indore) के खरजाना (Kharzana) में स्थित है. ये प्रसिद्ध मंदिर भगवान गणेश (lord ganesh) को समर्पित है. खजराना का गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) अपने चमत्कारों के लिए भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved