img-fluid

जाने कितने पढे लिखे है देश के बड़े कॉमेडियन, इनमे से एक इंदौर के St. Paul school का

September 09, 2021

मुंबई।कपिल शर्मा
इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन , THE KAPIL SHARMA SHOW के होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) ने श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल (shree ram sharma senior secondary school), अमृतसर (amritsar) और हिंदू कॉलेज अमृतसर (hindu college amritsar) में पढ़ाई की है। उन्हें एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर (APJ college of fine arts jalandar) के प्रमुख पूर्व छात्रों की सूची में शामिल किया गया है।

भारती सिंह
भारती सिंह (bharti singh) ने अपनी स्कूली शिक्षा अमृतसर (amritsar) के एक सरकारी स्कूल में पूरी की और बाद में वह बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, पंजाब (BBK DAV college vimen , punjab) में कला स्नातक (बीए) में अपनी डिग्री पूरी करने चली गईं। उन्होंने आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर (Post Graduation) भी किया है।


कीकू शारदा
डेली टीवी शो FIR में गुलगुले (gulgule) का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा (kiku sharda) ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, मुंबई (Don Bosco hugh school mumbai) से की और नर्सी मुनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई (NMCCE) से डिग्री ली। चेतन के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई से उन्होंने एमबीए किया। बता दे कि फ़िलहाल वो दी कपिल शर्मा शो में नज़र आ रहे है।

कृष्णा अभिषेक
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जिन्हें उनके स्क्रीन नाम कृष्णा अभिषेक (krishna Abhishek) से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता, हास्य अभिनेता, टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता और निर्माता के रूप में जाना जाता हैं। उन्होंने नच बलिए और झलक दिखला जा सहित कई डांस रियलिटी शो में भाग लिया है। कृष्णा अभिषेक ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट लोरन हाई स्कूल से की है। बता दे कि फ़िलहाल ये भी दी कपिल शर्मा शो में कई अलग अलग कलकारों कि मिमिकरी कर लोगो का मनोरंजन करते नज़र आ रहे है।

जाकिर खान
ज़ाकिर खान (zakir khan) ने वर्ष 2012 में कॉमेडी सेंट्रल (comedy central) का ‘इंडियाज बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन’ (india’s best stand-up comedian) जीता। वे On Air with AIB के साथ मिलकर काम करने के बाद लोकप्रिय होने लगे। यह शो स्टार वर्ल्ड, इंडिया पर प्रसारित किया गया था। उनकी भाषा ही उनकी यूएसपी है। वह अपनी पंचलाइन, “सक्त लौंडा” के लिए जाने जाते हैं, जो एक ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो आसानी से प्यार में नहीं पड़ता है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर (St.Paul higher secondary school indore) से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी बी.कॉम की डिग्री बीच मे छोड़ दी और कॉलेज ड्रॉपआउट हो गए।


सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती (sumona chakrawarti) ने अपनी स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, लखनऊ (loreto convent school Lucknow) और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, पोवई, मुंबई से पूरी की। बाद में, उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया।

तन्मय भाटी
भारतीय YouTuber, पटकथा लेखक, निर्माता, स्टैंड-अप कॉमेडियन (stand-up comdeian) और कलाकार, तन्मय भट्ट (tanmay bhati) उन लोगों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं जो हंसी की दैनिक खुराक लेना पसंद करते हैं। तन्मय ने अपनी स्कूली शिक्षा सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाईस्कूल, मुंबई (seth chunnilaal damodardas barfiwala highschool mumbai) से की। वह एक मेहनती बच्चे थे जो अपने स्कूल और कॉलेज में टॉप करता था। वह एक मरीन इंजीनियर (marine engineer) बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कॉमेडी उनका असली कला है।

Share:

ब्‍लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार होंगी ये हेल्‍दी ड्रिंक्‍स, जानें बनानें का तरीका

Thu Sep 9 , 2021
सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान व हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल बहुत जरूरी है।हेल्दी लाइफ के लिए ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को सही रखना भी आपके लिए बेहद जरूरी है। शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर जाती हैं। इससे बचने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved