नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. भारतीय स्क्वाड में एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ियों को शामिल किया है, इसमें एक ऐसी तिकड़ी है जो भारत को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कूव्वत रखती है.
एक साथ आए 3 यार
टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर 3 यार एक साथ आ गए हैं, जिससे इस दल की मजबूती कई गुणा बढ़ गई है. भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी (MS Dhoni) को बतौर मेंटर शामिल किया गया है.
टीम इंडिया को होगा फायदा!
इन तीनों दिग्गजों का एक साथ आना टीम इंडिया (Team India) के लिए एक शुभ संकेत है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही स्टार प्लेयर्स एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेल चुके हैं, ऐसे में ये तिकड़ी धमाल मचाएगी, इस बात में जरा भी शक की गुंजाइश नहीं है.
ICC ट्रॉफी से महरूम हैं कोहली
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया (Team India) को टी-20 वर्ल्ड कप 2007 (T20 World Cup 2007) समेत सभी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है, दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में भारत को एक भी ग्लोबल ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे हैं, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना की जाती है.
धोनी की मौजूदगी फायदे का सौदा!
इस बात में कोई शक नहीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में आईसीसी ट्रॉफी से महरूम हैं, ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni) का साथ आना इन दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
टीम इंडिया फिर बनेगी चैंपियन!
एमएस धोनी (MS Dhoni) इस बात को पहले भी साबित कर चुके हैं कि उनकी सलाह भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होती है. माही की संगत में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कमियों को दूर कर पाएंगे, और टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच : रवि शास्त्री.
मेंटर : एमएस धोनी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved