• img-fluid

    Police Colony के सामने होटल में पकड़ाया Online सट्टा

  • September 09, 2021

    • रात में कोतवाली थाना प्रभारी ने दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लाखों का सट्टे का हिसाब जब्त किया

    उज्जैन। फाजलपुरा पुलिस कॉलोनी के सामने स्थित होटल अबिका में बीती रात कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और वहाँ से क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा पकड़ा। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से रजिस्टर जब्त किया है जिसमें 10 लाख से अधिक का हिसाब-किताब है। सुबह से पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।



    कोतवाली थानाप्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि फाजलपुरा पुलिस लाईन के सामने स्थित होटल अविका में ऑनलाईन सट्टा चल रहा है। इस सूचना के बाद थानाप्रभारी ने पुलिस टीम के साथ होटल में दबिश दी। इस दौरान कमरा 412 में मारे गए छापे के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम विवेक पिता दिलीप जैन निवासी सतीगेट और रवि सलूजा निवासी महानंदानगर हैं। दोनों आरोपी होटल में कमरा लेकर पिछले लंबे समय से क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लैपटॉप और मोबाईल सहित रजिस्टर जब्त किया था। थाने पर लाकर रजिस्टर की जाँच की गई तो उसमें 10 लाख से अधिक का हिसाब किताब मिला। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों से पता लगा रही है कि उनके साथ और कौन-कौन इस काम में जुड़ा हुआ है।

    Share:

    फिरोजाबाद: अलाइजा टेस्ट न हो पाने की वजह से जानलेवा हो रहा डेंगू, अब तक 111 की मौत

    Thu Sep 9 , 2021
    लखनऊ/फिरोजाबाद। फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में फैला डेंगू का बुखार कैसे ‘संदिग्ध’ बना, इसके पीछे की वजह अलाइजा टेस्ट का न हो पाना है। शुरुआती दौर में जो मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचे उनका केवल रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ। जबकि डेंगू प्रोटोकॉल में साफ है कि जबतक अलाइजा टेस्ट (alias test) में डेंगू की पुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved