• img-fluid

    इंदौर में पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला

  • September 09, 2021

    • कानून व्यवस्था का भरोसादिलाने के लिए

    इंदौर। आने वाले त्योहारों (Festival) के दौरान कानून-व्यवस्था (Law and order) की स्थिति नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस  (Police) ने एक्शन प्लान तैयार किया है। असके तहत अब प्रतिदिन पुलिस (Police)  के आला अधिकारी भी मैदानी हकीकत जानने के लिए सडक़ों पर निकलेंगे। कल रात जहां डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapuria) ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पुलिस (Police) की मैदानी हकीकत जानी, वहीं आमजनों से भी मिले।

    बड़े बल के साथ नेहरू नगर पहुंचे डीआईजी (DIG) के साथ एसपी (SP) आशुतोष बागरी थे। उनके पहुंचने की खबर मिलते ही विजयनगर टीआई तहजीब काजी, लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि पटेल, (TI Indramani Patel) एमआईजी टीआई सुरेंद्रसिंह, कनाडिय़ा टीआई अविनाश नागर भी पहुंच गए थे। डीआईजी ने नेहरू नगर के अलावा छोटी खजरानी, स्कीम 78, निपानिया और खासकर परदेशीपुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कलाली के अहाते को भी देखा और संदिग्धों की तलाशी करवाई। एसपी बागरी ने बताया कि पैदल मार्च के दौरान कई जगह संदिग्ध लोगों को पकडक़र उनसे पूछताछ की गई।


    अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे
    परदेशीपुरा (Pardeshipura) चौराहे से एएसपी (SSP) शशिकांत कनकने, सीएसपी निधि उपाध्याय, परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार, हीरानगर टीआई अभय नागर भी अलग-अलग टुकडिय़ों के साथ पैदल भ्रमण पर निकले और सडक़ पर जो भी संदिग्ध अवस्था में मिला, उसे पकडक़र थाने भिजवाया। ज्ञात रहे कि कल ही सीएम ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा था कि वे कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती बरतें और पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

    Share:

    22 को चुनाव आयोग High Court में प्रस्तुत करेगा उपचुनाव की तैयारियों का Plan

    Thu Sep 9 , 2021
    भोपाल। कोविड के तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच मप्र में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव टालने को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट (High Court) में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग से उपचुनाव को लेकर उसकी तैयारी के बावत जानकारी मांगी। चुनाव आयोग ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved