बिजली के पोल हटाना मुसीबत, मार्च तक काम पूरा करने का दावा
इंदौर। उद्योग नगरी पीथमपुर (Industry City Pithampur) इंदौर (Indore) से सीधी-सीधी कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए राऊ (Rau), हवा बंगला (Hawa Bengal), कैट रोड (Cat Road) फोरलेन (Fourlane) का काम शुरू हो गया है। इसमें मुरम से रोड सरफेस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि बिजली (Electricity) के पोल (Pole) हटाना इस मार्ग की सबसे बड़ी मुसीबत रहेगा। अधिकारियों का दावा है कि मार्च तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
इंदौर (Indore) से पीथमपुर (Pithampur) हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। एबी रोड (AB Road) से ट्रैफिक (Traffic) का लोड ज्यादा होने के कारण यहां से पीथमपुर (Pithampur) जाना लोगों के लिए हमेशा ही मुसीबत भरा रहा है। राज्य सरकार (State Government) का पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) हवा बंगला, कैट रोड होते हुए राऊ तकरीबन 5.6 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाने की स्वीकृति दे दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) की ओर से इस पर काम भी शुरू कर दिया है। इस मार्ग पर बिजली पोल शिफ्ट होने का काम अभी शेष है, वहीं काम को तय समयसीमा में करने के लिए रोड का बेस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर आखिर या नवंबर तक इस मार्ग पर बिजली के पोल शिफ्ट होने का काम पूरा हो जाएगा ।
समय की होगी बचत
इस मार्ग के बन जाने से रोजाना पीथमपुर (Pithampur) जाने वाले लोगों की राह आसान होगी। अभी जो पीथमपुर इंडोरामा (Indorama) जाने वालों को तकरीबन 1 घंटे का समय लगता है, वह घटकर 30 से 40 मिनट रह जाएगा। हालांकि इंदौर (Indore) शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जाने वालों की दूरी भी अलग-अलग किलोमीटर में होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved