बलरामपुर। देश में एक ओर जहां युद्ध स्तर पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के दावे किए जा रहे हैं, वहीं इन दावों की पोल सरकारी सिस्टम खोल रहे हैं। वैक्सीनेशन से जुड़ी अजीबोगरीब खबर यूपी के बलरामपुर से सामने आई है, जहां दो महीने पहले मर चुकी एक महिला को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया गया। इतना ही नहीं महिला का फुल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। जिले की एक सीएचसी पर ‘मुर्दे का वैक्सीनेशन’ किए जाने का मामला फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग ने जांच टीम गठित कर दी और टीम ने जांच पूरी करके रिपोर्ट भी दे दी।
मामला जिले की उतरौला तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़या पकड़ी का है। बीती 28 अगस्त को राजपति नाम की महिला को कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज लगने का सर्टिफिकेट बना दिया गया, जबकि महिला की मृत्यु 4 जून 2021 को हो चुकी है। ऐसे में मृत्यु के 2 महीने 24 दिन बाद वैक्सीनेशन कैसे संभव हो सकता है? वहीं महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र भी स्वास्थ्य विभाग पहले ही जारी कर चुका है। मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में मामले की जांच के लिए टीम को महिला के गांव नया नगर के विशुनपुर फकीरापुर भेज दिया।
मौत के दो महीने बाद लगाई वैक्सीन
दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार ये मामला बलरामपुर के उतरौला इलाके का है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़या पकड़ी की टीम ने ये कारनामा किया है. इस केंद्र पर 14 अप्रैल 2021 को राजपति नाम की 81 साल महिला को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी. दूसरी डोज के लिए 84 दिन का समय दिया गया, लेकिन इस दौरान 4 जून को ही महिला की अचानक मौत हो गई. लेकिन उनकी मौत के 2 महीने बाद 28 अगस्त को कागज में दूसरी डोज लगा दी, जिसका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया.
सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले की भनक जब मृतक महिला के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिला के परिवार के ही दीपक वर्मा ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट फेसबुक पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया. इसके बाद एसीएमओ अरुण वर्मा के कान में जब ये बात पड़ी तो वे आनन फानन में मृतक महिला के घर पहुंच गए और मामले की तहकीकात शुरू की. एसीएमओ ने मृतक महिला को वैक्सीन लगाए जाने के सवाल पर कहा कि ये एक मानवीय भूल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved