• img-fluid

    पाक सीमा के पास पहली हवाई पट्टी पर सुखोई और हरक्युलिस, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

  • September 09, 2021

    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) से कुछ किलोमीटर की दूरी पर देश की वायुसेना (Air Force) आज इतिहास रचने जा रही है। इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (ELF) के रूप में देश को पहला ऐसा नेशनल हाईवे (National Highway) मिलने जा रहा है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरेंगे। यहां सेना के लड़ाकू विमान सीधे हाइवे पर लैंड करेंगे।

    राजस्थान के बाड़मेर में बने नेशनल हाइवे पर भारतीय वायुसेना इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (Indian Air Force Emergency Landing Field) का उद्घाटन सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और रक्षामंत्री राजनाथ (Defense Minister Rajnath) करेंगे। भारत-पाक सीमा से महज 40 किमी दूरी पर बाड़मेर-जालोर बॉर्डर के अड़गावा में बनी इमरजेंसी हाइवे हवाई पट्टी का उद्घाटन करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्री एक साथ दिल्ली से रवाना होकर सीधे हाइवे पर लैंड करेंगे।

    मात्र 19 महीनों में तैयार हुआ यह प्रोजेक्ट
    बुधवार को वायुसेना ने इस हवाई पट्टी पर अपनी पहली रिहर्सल की। इस दौरान तीन फाइटर विमान उतारे। सबसे पहले हरक्यूलिस प्लेन को लैंड कराया गया। इसके बाद सुखोई, मिग और अगस्ता हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई।  देश में यह पहली बार होगा जब किसी नेशनल हाइवे का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए किया जा रहा है।


    इस दौरान एसयू-30 एमकेआई, सुपर हरक्यूलिस एंड जगुआर फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट होगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए 24 महीने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन  इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का निर्माण 19 महीनों के भीतर ही कर लिया गया। जुलाई 2019 में इसकी शुरुआत की गई थी और इसी साल जनवरी में पूरा कर लिया गया। 

    देश में 12 हाइवे हो रहे तैयार
    इसे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। वायुसेना की इमरजेंसी लैंडिग के लिए तैयार किया गया है। यह युद्ध और इमरजेंसी में बेहद उपयोगी साबित होगा।  32.95 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह हवाई पट्टी तीन किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी है।

    रक्षा और परिवहन मंत्रालय के सहयोग से देश में इस तरह के 12 हाईवे तैयार किए जा रहे हैं, जहां विमानों की लैंडिंग कराई जा सके। इससे पहले वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना अगले दो दशक में 350 विमान खरीदने की योजना बना रही है। उन्होंने चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों को देखते हुए भारतीय वायुसेना की समग्र ताकत को बढ़ाने के लिए विषम क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    Share:

    हिंदी मीडियम में Irrfan Khan की हेरोइन के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी

    Thu Sep 9 , 2021
    लाहौर। बॉलीवुड स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म ‘हिंदी मीडियम (Hindi Medium)’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वालीं पाकिस्तानी अदाकार (Pakistani actress ) सबा कमर (Saba Qamar) इन दिनों मुश्किलों में हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत (Pakistan Court) ने अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी किया है. आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved