किगाली। हर बच्चे के लिए मां-बाप का प्यार सबसे अनमोल होता है लेकिन ये कई बच्चों के नसीब में नहीं होता. अफ्रीकी देश रवांडा (African country Rwanda) में एक नवजात के साथ ही कुछ ऐसा हुआ. यहां रहने वाली बजेनेजा लिबेराटा (Bajeneja Liberata) अपने नवजात बेटे को देखकर डर गई. एक अजीबोगरीब बीमारी के चलते उनके बेटे की शक्ल खराब हो गई थी, उसे ‘बेबी बॉर्न विद एलियन फेस’ (Baby Born with Alien Face) कहा जाने लगा. बेटे की ऐसी शक्ल देखकर पिता ने उसे अपनाने इनकार कर दिया. उसने बजेनेजा लिबेराटा से यहां तक कह दिया कि अगर उसे अपने पति के साथ रहना है तो उसे बच्चे को छोड़ना होगा लेकिन बजेनेजा ने अपने बच्चे का साथ नहीं छोड़ा.
पति द्वारा छोड़े जाने के बाद, बजेनेजा लिबेराटा अपने बेटे के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही थीं. सोशल मीडिया पर जब उनका ये हाल वायरल हुआ तो अचानक उनकी मदद के लिए कई लोग आगे आ गए. अब लोगों ने ऑनलाइन कम्युनिटी के जरिए बजेनेजा के बच्चे के इलाज के लिए करोड़ों रुपये जमा किए हैं. इस बच्चे को उसके पिता ने शैतान का रूप घोषित किया था लेकिन अब लोगों की मदद से उसके इलाज के लिए पैसे जमा किए जा रहे हैं.
महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे अल्टीमेटम दिया था कि अगर उसने उसके बेटे को नहीं मारा तो वह उससे सारे रिश्ते तोड़ देगा. महिला ने बताया कि उसके पति को लगता है कि उनका बेटा शैतान का रूप है. उनके बच्चे का चेहरा अजीब है, इसी वजह से कई लोग बच्चे को एलियन कहते हैं. बजेनेजा ने बताया कि उन्होंने पहले भी बच्चों को जन्म दिया था लेकिन उनके किसी बच्चे की ऐसी हालत नहीं थी. डॉक्टर भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनका बेटा ऐसा कैसे हो गया? हालांकि, अब उन्होंने लोगों की मदद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द ही ठीक हो जाएगा. अब तक इलाज के लिए 58 लाख रुपये इकट्ठे हो चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved