img-fluid

कई मायनों में Kapil Dev से भी बेहतर हैं Jasprit Bumrah, आंकड़े देख हो जाएगा यकीन

September 08, 2021

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (test series) में भारत की कामयाबी में एक बड़ा हाथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रहा है. बुमराह ने इस पूरी ही सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर के रखा है. हाल ही में बुमराह ने कपिल देव (Kapil Dev) के एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था. कई मायनों में तो बुमराह कपिल देव से भी बेहतर नजर आते हैं.

कपिल देव को छोड़ा पीछे
बुमराह ने सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट (test wicket) लेने के मामले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में ये कारनामा किया. जबकि कपिल देव ने 100 विकेट 25 टेस्ट मैचों में हासिल किए थे. इसके अलावा इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 100 विकेट 28 मैचों में, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 29 मैचों में, जावागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 मैचों में हासिल किए थे. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह इन सभी दिग्गजों गेंदबाजों से आगे हैं. सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह कई मायनों में कपिल देव से अलग हैं.


इस दिग्गज ने भी बताई बड़ी वजह
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर, जिन्होंने अपने करियर के अधिकांश टेस्ट में कपिल देव के साथ खेला है, उन्होंने कहा कि बुमराह बहुत अलग गेंदबाज है और उसकी तुलना कपिल से नहीं की जा सकती. प्रभाकर ने आईएएनएस से कहा, ‘बुमराह एक अलग तरह के गेंदबाज हैं. उनके पास ऐसी विविधता है जिसे हमने अब तक नहीं देखा है. कोई इतने कम रन-अप से गेंदबाजी कर रहा है और 140 किलेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. यह पूरी तरह से अलग है.’ उन्होंने कहा, ‘उसके पास अब तक 24 टेस्ट में 100 से अधिक विकेट (101) हैx जो कि काफी शानदार है. यह एक टेस्ट में चार विकेट से अधिक होता है. यह एक उम्दा प्रदर्शन है.

बुमराह आने वाले समय में करेंगे अच्छा
बुमराह, अभी भी अपने शुरुआती चरण में हैं, चोटिल भी हुए हैं, टेस्ट में नो-बॉल फेंकते हैं पर फिर भी भारत के लिए खेल जीतने वाली प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रभाकर ने कहा, ‘बुमराह अच्छा कर रहे हैं, अच्छा करेंगे. कपिल का रन-अप अलग था. बुमराह का रन-अप बहुत आक्रामक है. 39 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व ऑलराउंडर प्रभाकर ने कहा कि कपिल के सहज एक्शन ने उन्हें लंबे समय तक खेलने की अनुमति दी.

वहीं कपिल देव के ही एक और साथी मदन लाल ने कहा कि बुमराह का एक्शन बल्लेबाजों के लिए गेंद को चुनना बहुत मुश्किल बना देता है. 70 वर्षीय मदन लाल ने कहा, उनका एक्शन चुनना बहुत मुश्किल है. उनके एक्शन के कारण, बहुत सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हैं. उनके गेंदबाजी में गुणवत्ता है. उनके पास बाउंसर है, वह बहुत ही बुद्धिमान गेंदबाज है.

Share:

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता Sadanand Singh ​का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Wed Sep 8 , 2021
डेस्क: बिहार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. वो काफी समय से लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. जिस वजह से उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में हो रहा था. उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने शोक जताया है. उनके अलावा कांग्रेस सांसद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved