img-fluid

सचिन पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? क्या है राहुल गांधी के Birthday Wish का सियासी मैसेज

September 08, 2021

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट (Sachin Pilot) अपना 44वां जन्मदिन ( Birthday) मना रहे हैं. पायलट के जन्मदिन ( Birthday) पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बधाई की हो रही है। राहुल गांधी ने सचिन पायलट के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. उसमें उन्होंने बधाई देते हुए आने वाले साल शुभ होने की कामना की।

अब सियासी गलियारों में इस बधाई संदेश के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस संदेश के जरिए राहुल गांधी ने सचिन पायलट को आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत दिए हैं. राहुल गांधी के इस छोटे से बढ़ाई संदेश ने सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है।


जानकारों की मानें तो सचिन पायलट को काफी लंबे समय से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा हो रही थी. हालांकि पायलट कैंप ने जो शर्ते पार्टी के सामने पहले रखी थी, उनका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. कुछ दिन पहले मीडिया से चर्चा करते हुए था कि किसे क्या बनना है, यब हाईकमान तय करता है. हम अजय माकन और सीनियर नेताओं के साथ संपर्क में हैं. राहुल गांधी के बधाई संदेश के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द सचिन पायलट को हाईकमान से गिफ्ट मिल सकता है।

सचिन पायलट को बधाई देने पहुंचे कई नेता
सचिन पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों के अलावा बीटीपी विधायक राजकुमार रौत और विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भी उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सचिन पायलट को अपनी शुभकामनाएं दीं।

दूरी खत्म करने की कोशिश में सीएम अशोक गहलोत
सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी. अंदरूनी उठापट के जूझ रही कांग्रेस में इस बधाई संदेश के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत भी अब सचिन पायलट से दूरी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो जन्मदिन पर बधाई संदेश के सिलसिले से पायलट खेमे की नाराजगी खत्म कर पार्टी को मजबूत करने की तरफ ये कदम उठाया गया है।

Share:

Shikhar Dhawan का हुआ तलाक, पत्नी Ayesha Mukherjee ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Wed Sep 8 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन (Indian cricketer Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) शादी के 8 साल बाद अलग हो गए हैं. आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Aesha Mukerji’ पर इस बात का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved