भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी वैक्सीन के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां टीकाकरण महाअभियानों से आई जागरूकता का परिणाम है कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 94 लाख वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं। मंगलवार, 07 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण किया गया, शाम 6 बजे तक 2 लाख 26 हजार 603 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये गये।
एनएचएम संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने मंगलवार देर शाम बताया कि बताया कि 07 सितम्बर को आगर-मालवा जिले में 1,885, अलीराजपुर में 3,515, अनूपपुर में 1,260, अशोकनगर में 560, बालाघाट में 116, बड़वानी में 1,761, बैतूल में 908, भिण्ड में 12,207, भोपाल में 21,381, बुरहानपुर में 5,732, छतरपुर में 2,609, छिन्दवाड़ा में 7,381, दमोह में 1,072, दतिया में 4,343, देवास में 18,471, धार में 3,204, डिंडोरी में 873, गुना में 3,581, ग्वालियर में 18,388, हरदा में 719, होशंगाबाद में 531, इंदौर में 3,833, जबलपुर में 5,068, झाबुआ में 154, कटनी में 2,743, खण्डवा में 683, खरगौन में 2,420, मंडला में 3,948, मंदसौर में 16,377, मुरैना में 3,808, नरसिंहपुर में 2,293, नीमच में 3,487, पन्ना में 1,334, रायसेन में 928, राजगढ़ में 6,203, रतलाम में 13,726, रीवा में 3,883, सागर में 4,495, सतना में 4,788, सीहोर में 838, सिवनी में 1,134, शहडोल में 789, शाजापुर में 1,676, श्योपुर में 4,752, शिवपुरी में 1,426, सीधी में 8,049, सिंगरौली में 439, टीकमगढ़ में 6,550, उज्जैन में 826, उमरिया में 3,768 और विदिशा जिले में 5,688 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
मंगलवार को हुई 63,644 कोरोना जाँच
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जाँच निरंतर जारी है। मंगलवार को 63 हजार 644 जाँचें की गई। आज कोरोना के 11 पॉजिटिव प्रकरण आए और 9 कोरोना रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। मंगलवार को जबलपुर में 5, भोपाल में 2 और अनुपपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन में कोरोना का एक-एक प्रकरण आया। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved