– महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते महिला अपराध, बढते बिजली बिल होंगे मुख्य मुद्दे
भोपाल। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा बुधवार, 08 सितम्बर को केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। यह जनआक्रोश यात्रा बोर्ड आफिस स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरु होकर पुरानी विधानसभा स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन होगा। पूरी यात्रा का मार्ग 15 किलोमीटर लंबा होगा। यात्रा से पहले सभी धर्मो के धर्मगुरु विधायक पीसी शर्मा को माला पहनाकर स्वागत करेंगे. तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर जनआक्रोश पदयात्रा को रवाना करेंगे।
जनआक्रोश यात्रा के मुख्य मुद्दे प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, पेट्रोल, भ्रष्टाचार, कोविड-19 मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की मांग, आम उपभोग की वस्तुओं एवं खाद्य पदार्थों की बढती कीमतों, पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमते, बिजली कटौती, बिजली की बढ़ती कीमतें, महिलाओं पर होते अत्याचार, लचर कानून व्यवस्था, अनुकंपा नियुक्ति, दैनिक वेतन भोगी, आउट सोर्स, संविदा कर्मचारियों का नियमिति करण नहीं होना, महंगाई भत्ता एवं एरियर्स की मांग सहित कर्मचारियों की समस्त मांगों व आम जनता से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।
पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि वे बुधवार को सुबह 10 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इसके बाद सभी धर्म गुरु जनआक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद यात्रा 7 नंबर स्टॉप, सुभाष स्कूल, 6 नंबर स्टॉप, 5 नंबर स्टॉप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, शिवाजी नगर, थर्ड स्टॉप, सेकंड स्टॉप, पंचशील नगर, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा, टीन शेड, टॉप एंड टाउन, न्यू मार्केट, रोशनपुरा, होते हुए पुरानी विधानसभा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पहुचेगी। जहां पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात प्रतिमा के समक्ष बैठकर रघुपति राघव राजाराम सबको संमति दे भगवान भजन का गायन कर यात्रा का समापन करेंगे।
जनआक्रोश यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता काली टी शर्ट पहनकर शामिल होंगे। इन टी शर्ट पर महंगाई, बेरोजगारी, बढते अपराध, भ्रष्टाचार इत्यादि से संबंधित नारे लिखे होंगे साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए चलेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved