img-fluid

Vivo ने गुपचुप से लॉन्‍च किया अपना नया बजट फोन, जानें कीमत व खूबियां

September 07, 2021

नई दिल्ली। चीनी निर्माता ने चुपचाप इंडोनेशिया में Vivo Y21s मिड-रेंज फोन को पेश किया। इससे पहले कंपनी ने Vivo Y21 स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। नया फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम भी मिलती है। यह 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा पेश करने वाला पहला मिडरेंज वीवो स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं Vivo Y21s की कीमत और धमाकेदार फीचर्स।।।

Vivo Y21s के स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21s का कुल माप 164.26 x 76।08 x 8 मिमी और वजन 182 ग्राम है। इसमें एक 6।51-इंच एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच है जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। सुरक्षा के लिए, इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट करता है।

दूसरे डिवाइस पर चार्ज कर सकेगा Vivo Y21s
Helio G80 चिपसेट Vivo Y21s के हुड के नीचे मौजूद है। यह 4 जीबी रैम और 1 जीबी एक्टेंडिड रैम के साथ आता है। यह 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है। Y21s में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका उपयोग अन्य उपकरणों को चार्ज करने के लिए पावर बैंक के रूप में किया जा सकता है।



Vivo Y21s का कैमरा
Vivo Y21s के रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसे कम रोशनी में बेहतर सेल्फी लेने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।

Vivo Y21s के अन्य फीचर्स
Vivo Y21s एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलता है, जो फनटच ओएस 11।1 से लैस है। डिवाइस में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802।11एसी, ब्लूटूथ 5।0, यूएसबी-सी पोर्ट और 3।5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं।

Vivo Y21s की कीमत
Vivo Y21s की कीमत 197 डॉलर (14,400 रुपये) है। यह पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू जैसे रंगों में आता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन आने वाले समय में भारत सहित कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Share:

MP में 44 हजार 590 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ शुरू

Tue Sep 7 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य अधोसंरचना में दिखी कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। इन कमियों में सबसे महत्वपूर्ण थी मेडिकल ऑक्सीजन (medical oxygen)। हमने यह तय कर लिया था कि जो भी हो अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved