• img-fluid

    Journalists की बीमा योजना की किश्त शासन भरे

  • September 07, 2021

    • सिटी प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की माँग
    • कोरोना के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए सरकार निर्णय ले

    उज्जैन। पत्रकारों के बीमा योजना की वार्षिक किश्त को शासन ने पहले तो बढ़ा दिया और बाद में फिर उसे यथावत रखते हुए श्रेय लेने की कोशिश की। इस बात को सभी पत्रकार भलीभांति समझते हैं। सिटी पे्रस क्लब की मांग है कि कोरोना से उपजे हालातों को देखते हुए शासन को अब पत्रकारों की बीमा प्रीमियम की राशि स्वयं भरनी चाहिए।



    इस आशय की माँग सोमवार को सिटी प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में की गई। भरतपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय की संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही कई पत्रकार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और तीसरी लहर का संकट बरकरार है, ऐसे में हर कलमकार का बीमा हो और मध्य प्रदेश शासन बीमा प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि का भुगतान करे जिससे कि पत्रकार जगत को इसका लाभ मिल सके। ज्ञापन में माँग की गई ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों की शत प्रतिशत बीमा राशि शासन की ओर से देने की घोषणा करें। इस दौरान सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक श्री रमेश दास, श्री गोपाल भार्गव, श्री नरेंद्र जैन, अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार सचिन गोयल, सुदीप मेहता, उपाध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल, महेंद्रसिंह बैस, संजय माथुर, असलम खान, दिलीपसिंह चौहान, अर्पण शर्मा, जितेंद्र दुबे, निलेश सांघी, मयूर अग्रवाल, उमेश चौहान, गजानंद रामी, जय कौशल, ब्रज परमार, धर्मेंद्र राठौर, अरविंद देवधरे, सुश्री पल्लवी शर्मा आशीष जैन, जितेंद्र राठौर, मनोज उपाध्याय, राज जोशी, राजकुमार अग्रवाल, गौरी जी, मोहित राजे, निलेश मालवीय, हुकमचंद बल्दिया संजय पांचाल, संदीप मालवीय, मनीष चन्दानी उपस्थित थे।

    Share:

    बसंत विहार स्थित Jio Mart के अंदर रखे 8 लाख नगदी चोरी

    Tue Sep 7 , 2021
    आज सुबह कर्मचारी पहुँचा तो गोडाऊन के ताले खुले थे-अंदर देखा तो चोरी का पता चला-पुलिस पहुँची उज्जैन। बसंत विहार कॉलोनी स्थित जियो मार्ट के गोडाऊन में बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर रखे 8 लाख नगदी रुपए चुरा ले गए। आज सुबह कर्मचारी प्रतिदिन की तरह पहुँचा तो उसे ताले खुले मिले, जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved