img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट पर हडक़ंप, साध्वी के बैग से निकली मानव खोपड़ी

September 07, 2021

इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से दिल्ली (Delhi) जा रही एक साध्वी (Sadhvi) के बैग से मानव खोपड़ी (Human Skull) मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हडक़ंप मच गया। एयरलाइंस (Airlines) ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में साध्वी (Sadhvi) ने कहा कि ये अस्थियां हैं, जिन्हें विसर्जन के लिए हरिद्वार (Haridwar) ले जा रही हैं। शंका के आधार पर एयरलाइंस ने इसे ले जाने से जब रोक लगाई तो साध्वी ने अपने एक साथी को बुलाकर हड्डियां सौंपीं और लेट होने के कारण रात की फ्लाइट से रवाना हुईं।़
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की फ्लाइट (Flight) (यूके-914) सुबह 7.55 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 8.30 बजे वापस दिल्ली (Delhi)  जाती है। सोमवार को इस फ्लाइट से जाने के लिए उज्जैन (Ujjain) में रहने वाली साध्वी योगमाता सचदेवा (Yogmada Sachdev) सुबह एयरपोर्ट पहुंचीं। जब एक्सरे स्कैनर में उनके बैग को डालकर स्क्रीनिंग (Screening) की गई तो स्क्रीनिंग कर रहे अधिकारियों को उसमें कुछ संदेहजनक नजर आया। इस पर उनका बैग खुलवाया गया। बैग खोलने पर उसमें एक मानव खोपड़ी (Human Skull) मिली। यह देख स्टाफ चौंक गया और तुरंत एयरलाइंस (Airlines) और सीआईएसएफ के अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने जब यहां आकर साध्वी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये अस्थियां हैं, जिन्हें विसर्जित करने वे दिल्ली (Delhi)  होते हुए हरिद्वार (Haridwar) जा रही हैं।
एयरलाइंस ने बुलाई पुलिस
एयरलाइंस (Airlines) अधिकारियों को साध्वी की बात पर संदेह हुआ, जिस पर उन्होंने तुरंत एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) को सूचना देते हुए बुलवाया। अधिकारियों का कहना था कि आमतौर पर अस्थियों में खोपड़ी साबूत नहीं होती है। साथ ही अगर कोई अस्थियां लेकर जाता है तो उसे पहले इसकी सूचना देना होती है और वह हैंड बैगेज (Hand Baggage) में अस्थियां ले जा सकता है, जबकि साध्वी (Sadhvi) के पास यह मेन चेक-इन लगेज के बैग के अंदर मिली।


खोपड़ी ले जाने से एयरलाइंस ने किया इनकार
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में मानव या पशु की हड्डियां ले जाने की छूट नहीं है, सिर्फ अस्थि कलश को ले जाने दिया जाता है, वह भी पहले से दी गई सूचना के आधार पर। संदेह होने पर एयरलाइंस (Airlines)  ने साध्वी से खोपड़ी साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया। अधिकारियों को तांत्रिक क्रिया का शक था। इस पर पुलिस ने सारी जानकारी भी दर्ज की।


फ्लाइट छूटी, खोपड़ी परिचित को दे रात की फ्लाइट से गईं साध्वी
साध्वी (Sadhvi) ने कहा कि उनका जाना जरूरी है तो अधिकारियों ने कहा कि वे खोपड़ी (Skull) को यहां अपने किसी परिचित के पास छोडक़र जा सकती हैं। इस पर उन्होंने किसी परिचित को एयरपोर्ट (airport)  बुलवाया और खोपड़ी (Skull)सहित अन्य अस्थियां उन्हें दीं, लेकिन तब तक फ्लाइट के लिए वे लेट हो चुकी थीं। इस पर एयरलाइंस ने उन्हें रात की फ्लाइट का टिकट दिया। इसके बाद वे रात 8.30 बजे दिल्ली जाने वाली विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट से रवाना हुईं।

Share:

इन्दौर से दुबई फ्लाइट की बंपर बुकिंग, एक ओर का किराया 43 हजार तक पहुंचा

Tue Sep 7 , 2021
इंदौर की पहली विदेशी उड़ान को जबर्दस्त रिस्पांस…. सितंबर की सभी उड़ानें लगभग पैक…चुनिंदा सीटों की कीमतें सामान्य से चार गुना तक महंगी हुई इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से 1 सितंबर से शुरू हुई दुबई (Dubai) फ्लाइट को यात्रियों का उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस (Response) मिल रहा है। हालत यह है कि सप्ताह में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved