नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक करण जौहर(film director karan johar) का शो ‘कॉफी विद करण'(Show ‘Coffee with Karan’) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शो में करण अपने मेहमान स्टार्स से कुछ टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते हैं, फिर उनके जवाब देकर सेलेब्स फंस जाते हैं। करण मस्ती में जानबूझकर ऐसे ही सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब देना स्टार्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये सेशन बड़ा मज़ेदार होता है।
हाल ही में करण के शो में ‘द एम्पायर सीरीज़’ के अभिनेता और बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर (Bollywood actor Kunal Kapoor) यहां पहुंचे। कुणाल के साथ इस दौरान सीरीज़ के बाकी दो लीड एक्टर्स डीनो मोरिया और टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी मौजूद थीं। हमेशा की तरह करण ने तीनों के साथ ढेर सारी मज़ेदार बाते कीं इसके बाद करण ने पहले दृष्टि से कुछ सवाल पूछे और फिर बारी आई कुणाल कपूर की। करण ने कुणाल कपूर से कुछ सवाल पूछे जिनमें से तीन सवाल बड़े ही अपटपेट थे। लेकिन कुणाल ने भी उन सवालों का जवाब बड़ी सादगी से जवाब दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved