img-fluid

अपनी इस लत को पूरा करने लड़कियों के बदबूदार मोजे खरीदता है ये शख्‍स, हर महीने खर्च करता है 17 हजार

September 07, 2021

लंदन। आपने लोगों की कई अजीबोगरीब आदतों के बारे में सुना होगा. लेकिन ये खबर आपको जरूर हैरान कर देगी. यूनाइटेड किंगडम (UK) के हल शहर (Hull City) में एक ऐसा शख्स रहता है जो लड़कियों के गंदे और बदबूदार मोजे खरीदता(buys dirty and smelly socks) है. शख्स ने कहा कि लड़कियों के गंदे मोजे उसे बहुत आकर्षित करते हैं. शख्स ने अपनी पहचान नहीं बताई है. उसने मिस्टर डी (Mr. D) के नाम से ये सारी जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक, शख्स ने कबूल किया है कि वो महीने में 200 यूरो यानी करीब 17,338 रुपये लड़कियों के गंदे और बदबूदार मोजे खरीदने में खर्च (Every month spends 17 thousand) कर देता है. उसे लोगों के गंदे पैर और मोजे बहुत पसंद हैं. उसने आगे कहा कि उसकी दिमागी हालत पूरी तरह से ठीक है. वो दूसरों की तरह ही एक नॉर्मल इंसान है.



बता दें कि इस शख्स की उम्र लगभग 33 साल है. शख्स ने कहा कि वो बदबूदार मोजे और गंदे पैरों के लिए लोगों की सोच को बदलना चाहता है. लोगों की इसकी बदबू पसंद नहीं होती है लेकिन उसे ये बहुत अच्छी लगती है. शख्स ने बताया कि वो गंदे मोजे खरीदने के लिए लड़कियों को ऑनलाइन ढूंढता है और उनसे संपर्क करता है. मोजे के अलावा वो कई अन्य चीजें भी खरीदता है.
शख्स ने आगे कहा कि किसके गंदे मोजे के लिए कितने रुपये देने हैं ये उस लड़की पर डिपेंड करता है. अगर वो कोई खास महिला या सेलिब्रिटी होती है तो वो उसे 60-70 यूरो यानी करीब 5 हजार से 6 हजार रुपये दे देता है. वो कोशिश करता है कि वो 21 से 38 साल की उम्र के बीच की महिलाओं के मोजे खरीदे.
मिस्टर डी ने बताया कि वो लड़कियों के गंदे और बदबूदार मोजे को सूंघता है. उसे ये खुशबू बहुत पसंद है. कई बार तो वो मोजे का टेस्ट लेने के लिए मोजे को मुंह के अंदर भी रख लेता है.

Share:

पंजशीर पर नहीं है तालिबानी कब्‍जा, खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे: अहमद मसूद

Tue Sep 7 , 2021
काबुल। तालिबान (Taliban) पंजशीर घाटी (Panjshir) पर कब्जे का दावा कर रहा है तो रेजिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने इसके खारिज कर दिया है. अहमद मसूद ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऑडियो मैलेज शेयर करते हुए कहा, नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स National Resistance Force (NRF) अभी भी पंजशीर में मौजूद है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved