img-fluid

OPPO Enco Buds ईयरबड्स की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ भारत में इस दिन होंगे लॉन्‍च

September 07, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OPPO ने अपने नए OPPO Enco Buds ईयरबड्स की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपने नये इयरबड्स OPPO Enco Buds को 8 सितंबर को भारत में पेश करेगी । ओप्पो इंडिया की ओर से भी इसका आधिकारिक एलान कर दिया गया है। OPPO Enco Buds की बैटरी को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया जा रहा है।

ओप्पो ने OPPO Enco Buds को लेकर क्रिस्टल क्लियर, कंसर्ट ऑडियो का वादा  किया है। चार्जिंग केस के साथ OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं प्रत्येक ईयरबड्स को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है।

 
OPPO Enco Buds के साथ न्वाइज रिडक्शन फीचर भी मिलेगा जो कि बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के होगा। ओप्पो के इस ईयरबड्स की कीमत के बारे में आठ सितंबर को ही जानकारी मिलेगी। गेमिंग के लिए इसके साथ लो लैटेसी मोड भी मिलेगा।



कनेक्टिविटी के लिए इसमे ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। OPPO Enco Buds 8एमएम के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आएगा। इसके साथ AAC कोडेक भी मिलेगा। ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। ओप्पो के इस ईयरबड्स का मुकाबला रियलमी, वनपल्स, नथिंग और सैमसंग के ईयरबड्ससे होगा।

Share:

PM ने क्रिकेट जीत और वैक्सीन लैंडमार्क के लिए टीम इंडिया की सराहना की

Tue Sep 7 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना रोधी टीकाकरण और क्रिकेट के मैदान में भारत की जीत के लिए टीम इंडिया की सराहना की है। आज, भारत ने एक बार फिर, पिछले 11 दिनों में तीसरी बार, एक करोड़ से अधिक कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दीं। उधर, क्रिकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved