सेक्स (sex) करते वक्त कई बार कुछ पार्टनर्स इतने उत्साहित रहते हैं कि सेक्स से पहले कुछ बातों का ध्यान ही नहीं रखते। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। क्या यौन संबंध बनाने से पहले और बाद में हाथों को धोने की जरूरत है? गौरतलब है कि कोरोना काल में विशेषज्ञ पहले से कहीं ज्यादा हाथों की साफ-सफाई की वकालत कर रहे हैं, लेकिन संबंध बनाने से पहले अपने पार्टनर से पूछना कि कि क्या आपने हाथ धोया है, कुछ अटपटा सा सवाल लगता है। लेकिन सेक्सुअल एक्सपर्ट उसे जरूरी मानते हैं।
उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच संबंध बनाने से पहले शारीरिक सफाई का ये पहला और बुनियादी नियम है और दोनों पार्टनर्स के बीच सेक्सुअल रिलेशन्स सुरक्षित बनता है। उनका तो यहां तक मानना है कि हाथों के अलावा संवेदनशील अंगों को भी साफ-सुथरा करना चाहिए। मनोवैज्ञानिक (psychologist) और यौन रोग विशेषज्ञ वाएसेन्ट ब्रेट कहते हैं, “यौन सुरक्षा बहुत महत्व रखता है क्योंकि ये संबंध बनाने से होनेवाले संक्रमण को रोक सकता है।” उन्होंने जोड़े के यौन संबंध को और मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं।
पुरुषों के लिए हिदायत-
ब्रिटेन (Britain) की पब्लिक हेल्थ सर्विस ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट किया है कि महिलाओं और पुरुषों (women and men) को किस तरह अपने संवेदनशील अंगों की मुनासिब देखभाल का इंतजाम करना चाहिए। पुरुषों के लिए जरूरी है कि नहाते वक्त संवेदनशील अंग को गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं ताकि एंटी बैक्टीरियल (anti bacterial) एजेंट का जमावड़ा न हो सके।
एंटी बैक्टीरियल एजेंट को नहीं हटाने से ये हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए उचित माहौल उपलब्ध करा सकता है और शरीर में दुर्गंध पैदा करने का कारण भी बन सकता है। विशेषज्ञ पैट्रिक फ्रिंच लिखते हैं, “बहुत हैरानी की बात है कि कई लोग अपने संवेदनशील अंग के उन हिस्सों को नहीं धोते जो स्किन से ढंके हुए होते हैं। इससे न सिर्फ पुरुषों को दिक्कतें हो सकती हैं बल्कि पार्टनर पर भी खराब असर डालते हैं।” एनएचएस के मुताबिक संवेदनशील अंगों के हिस्सों की सफाई के लिए साबुन ‘हल्का या खुशबू रहित’ होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved