• img-fluid

    ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस एक राय नहीं, पर भाजपा में छह नामों पर विचार

  • September 06, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव तय किए गए हैं। इनमें ममता बनर्जी के अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से लड़ने की बात लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच जहां कांग्रेस ममता के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने पर विचार कर रही है, वहीं भाजपा नेतृत्व छह-छह कद्दावर नेताओं के नाम पर चर्चा कर रहा है। बताया जा रहा है कि ममता को भवानीपुर में झटका देने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा सकती है।

    ममता के खिलाफ किन नेताओं के नाम पर चल रहा विचार?
    रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से जिन छह नामों पर विचार कर रही है, उनमें टीएमसी से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद रुद्रनील घोष (जिन्हें इसी सीट पर तृणमूल के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने हराया था), मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और बंगाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय, बोलपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे अनिर्बान गांगुली (जिन्हें टीएमसी के चंद्रनाथ सिन्हा के हाथों हार मिली थी), स्वपन दासगुप्ता (तारकेश्वर से टीएमसी के रामेन्दु सिन्हा रे के खिलाफ हारे) और भाजपा के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी के नामों पर भी चर्चा जारी है।


    ज्यादातर भाजपा नेताओं का मानना है कि ममता बनर्जी के सामने इस बार दिनेश त्रिवेदी सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं। दरअसल, इसके पीछे भाजपा का गणित यह है कि सीट पर जो 2 लाख से ज्यादा वोटर हैं, उनमें 50 हजार भाजपा के समर्थन वाले हैं। इनमें बंगालियों के साथ गुजराती, सिख, बिहारी, मारवाड़ी और दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हैं।

    इसके अलावा तथागत रॉय और रुद्रनील घोष भी ममता के खिलाफ चुनाव में खड़े हो सकते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में तथागत रॉय भाजपा की ओर से कोलकाता दक्षिण से उम्मीदवार थे और वे इसमें टीएमसी के सुब्रत बख्शी से सीधी टक्कर के बाद हारे थे। हालांकि, उस चुनाव में उन्हें भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें अच्छी बढ़त मिली थी।

    Share:

    T20 World Cup 2021: BCCI ने कर दिया है 15 सदस्यीय दल का चयन, 24-48 घंटे में हो सकती है आधिकारिक घोषणा

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के दी ओवल मैदान में चौथा टेस्ट मैच जारी है। आज मैच का पांचवां और आखिरी दिन है और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। उधर एक महीने बाद यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने अपने स्क्वॉड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved