ज्योतिष में मंगल ग्रह को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है। लाल रंग का संबंध क्रोध से जोड़कर देखा जाता है। इसके अलावा मंगल ग्रह को भी गर्म और क्रोधित ग्रह के रूप में देखा जाता है। मंगल ग्रह(Mars planet) की तीव्रता बेहद ज्यादा होती है। ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रहों में मंगल ग्रह को बेहद ही नेतृत्वकारी ग्रह का दर्जा भी प्राप्त है। ऐसे में यह मंगल ग्रह 6 सितंबर, दिन सोमवार यानी आज सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर कन्या राशि में गोचर कर गए हैं। आइए जानते हैं कि मंगल ग्रह के गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर काफी हद तक शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आप खुद को बेहद ऊर्जावान महसूस करेंगे जिसका लाभ आपको आपके कार्यक्षेत्र में अवश्य हासिल होगा। आर्थिक रूप से भी यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप विभिन्न स्रोतों से धन लाभ करने में कामयाब रहेंगे। खर्च करते समय सावधान रहें। पारिवारिक जीवन में थोड़े बदलाव आने की संभावना है। साथ ही प्रेमी जातकों का उनके पार्टनर के साथ कुछ वाद विवाद होने की आशंका है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से बात करें तो समय बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि (Taurus) के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको किसी भी तरह के सट्टेबाजी या किसी भी अनैतिक काम करने से बचने की सलाह दी जाती है। पेशेवर जातकों को कार्यक्षेत्र में उठापटक का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपके जीवन में कुछ अनावश्यक रुकावटें भी आएंगी जिससे आप कुछ तनाव महसूस हो सकते हैं। इस राशि के प्रेमी जातकों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाले हैं क्योंकि इस दौरान आपके रिश्ते में गलतफहमी जगह बना सकती हैं। स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखें अन्यथा पेट दर्द और कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आपकी तकलीफ और बढ़ा सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी और परिवार के लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त होगा जिसके दम पर आप अपने जीवन में आगे बढ़ने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा पेशेवर जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति खरीद या बेच सकते हैं। प्रेम के लिहाज से भी समय अवधि अनुकूल रहने वाली है। हालांकि, स्वास्थ्य (Health) का विशेष ध्यान रखें अन्यथा, रक्त संबंधित कोई दिक्कत आपको परेशान कर सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि (Crab) के जातकों के लिए मंगल गोचर अनुकूल साबित होगा और इस दौरान आप अपने अंदर नई ऊर्जा और साहस को महसूस करेंगे जिससे आपको अपने जीवन की चुनौतियों में विजय प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी। आर्थिक पक्ष के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। खर्चों पर ध्यान रखें। वहीं पेशेवर जीवन के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान यदि आप सट्टेबाजी आदि में यदि पैसा निवेश करते हैं तो आपको इससे शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है अन्यथा जुखाम, बुखार, जैसी परेशानियां आपको दिक्कत में डाल सकती हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए मंगल का गोचर बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान पैसे के संदर्भ में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस दौरान आपको अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आपकी कही बात किसी को चोट पहुंचा सकती है। पारिवारिक रिश्तो में कुछ उतार-चढ़ाव की परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ परेशानियां होने की आशंका है। साथ ही इस दौरान आपके दुश्मन आपकी छवि और आपकी मेहनत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहें अन्यथा आपको कोई गंभीर चोट या परेशानी हो सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर बेहद सावधानी पूर्वक चलने का संकेत दे रहा है। आपके क्रोध की वजह से आपके जीवन में बहुत कुछ खराब होने की आशंका है, ऐसे में अपने क्रोध पर काबू रखें। इसके अलावा आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। अपने खर्चों पर लगाम रखें। पेशेवर जीवन में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें। नया व्यापार शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो इस दौरान आपको रुकने की सलाह दी जाती है। वैवाहिक जीवन में क्रोध की वजह से कुछ परेशानियां पनप सकती हैं। प्रेम जीवन में आप खुलकर आनंद उठाएंगे। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से समय सावधानी पूर्वक चलने का है। इस दौरान कोई भी जोखिम भरा काम न करें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
तुला राशि
तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर काफी प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी डामाडोल रहने वाली है साथ ही आपको पेशेवर जीवन में अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा। इसके अलावा आपको कार्यक्षेत्र में किसी तरह के अपमान मिलने की भी आशंका है। पारिवारिक जीवन के लिहाज से भी समय अनुकूल नहीं है। ऐसे में अपने परिवार के लोगों से वाद-विवाद या तर्क-वितर्क करने से बचें और अपने गुस्से पर काबू रखें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी आपको दिक्कत में डाल सकती है।
वृश्चिक राशि
मंगल गोचर का वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन पर मिश्रित परिणाम पड़ेगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है और साथ ही अतीत में किए गए किसी भी निवेश से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। साथ ही पेशेवर जीवन के लिहाज से भी समय शानदार रहेगा। इस दौरान आपकी पदोन्नति हो सकती है। इसके अलावा वृश्चिक राशि के कारोबारी जातकों को भी इस समय अवधि में शुभ परिणाम हासिल होंगे। पारिवारिक जीवन के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा। हालांकि, प्रेमी जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है। इस दौरान आपका आपके पार्टनर के साथ वाद-विवाद या गलतफहमी होने की आशंका है। स्वास्थ्य के लिहाज से समय अनुकूल रहने वाला है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह गोचर कुछ खास अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपको सफलता तो हासिल होगी, हालांकि, आप अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं रहेंगे। जिस का प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर देखने को पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से भी यह गोचर कुछ शानदार नहीं रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा धन से संबंधित मुद्दों को लेकर परेशान हो सकते हैं। हालांकि, भाग्य का साथ आपको मिलेगा जिसके चलते यदि आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस के लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है इसलिए आपको अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर औसत रहने वाला है। इस दौरान आपको सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कार्यक्षेत्र पर अपने विरोधियों से बचकर रहें। पारिवारिक मतभेद सुलझाने के लिए समय बेहद अनुकूल है। हालांकि, आपको आपकी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आप को बुखार, थकान, या बदन दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी मंगल का यह गोचर औसत परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको फैसले लेने में दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा आपको विशेष तौर पर वाहन चलाते समय और सड़क पार करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इस राशि के जो जातक पहले से बीमार हैं उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए। विवाहित जीवन की बात करें तो इस दौरान जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ नकारात्मक बदलाव आने से रिश्ते में खटास आने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई भी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि धैर्य बनाए रखें और कड़ी मेहनत करते रहे। आपको इसका शुभ परिणाम अवश्य हासिल होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से भी मंगल का यह गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर अनुकूल रहेगा। हालांकि, आपके पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां आने की आशंका है। सलाह दी जाती है अपनी वाणी और गुस्से पर संयम रखें। पेशेवर जीवन में भी आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कड़ी मेहनत से जी ना चुराएं। वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से किसी भी तरह का वाद विवाद या तर्क वितर्क करने से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक स्थिति इस दौरान अनुकूल रहेगी। हालांकि फिजूलखर्ची से बचें। स्वास्थ्य के लिहाज से आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती अन्यथा पेट से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved