• img-fluid

    INDORE : टहलने निकले युवक-युवती ने खाया जहर

  • September 06, 2021

    • दोनों की मौत… प्रेम प्रसंग और राखी के रिश्ते के बीच अटकी दोनों की कहानी

    इंदौर। रात को टहलने निकले युवक और युवती ने जहर खाकर आत्महत्या (suicide by consuming poison) कर ली। दोनों के बीच दो तरह के रिश्ते बताए जा रहे हैं। युवक के पिता का कहना है कि युवती (young woman) बेटे को राखी बांधती थी, वहीं दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है।
    विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि सौरभ पिता कल्याणसिंह चांदना निवासी मालवीय नगर और कृतिका पिता शैलेंद्र गर्ग निवासी बर्फानीधाम (Barfanidham) के पीछे को जहर खाने के बाद एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  ले जाया गया, जहां दोनों की मौत (Death)  हो गई। सौरभ के पिता कल्याण का कहना है कि सौरभ ड्राइवरी करता था, जबकि कृतिका ने कुछ समय पहले ही पढ़ाई छोड़ी थी। दोनों अकसर रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले। कल सौरभ ने शराब पी रखी थी। कुछ समय बाद कृतिका की बहन का फोन आया कि दोनों ने जहर खा लिया। दोनों कृतिका के घर उल्टियां कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की जान नहीं बच पाई। कल्याण का कहना है कि कृतिका सौरभ को राखी बांधती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग वाली कोई बात नहीं है। हां, दोनों में भाई-बहन जैसा प्यार था। भाईदूज के दिन भी हम कृतिका के घर गए थे। दोनों में अकसर यह बात होती थी कि पहले कौन मरेगा। उधर कृतिका की छोटी बहन खुशी का कहना है कि पिता की मौत हो चुकी है। मां के साथ तीन बहनें रहती हैं, जिनमें कृतिका बड़ी थी। कल दोनों घूमकर आए और उल्टियां करने लगे। इस बार सौरभ को हम सभी बहनों ने राखी बांधी थी।


    कुछ दिनों पहले दोनों साथ में लापता हुए थे
    युवक से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले दोनों साथ में लापता हुए थे। इसको लेकर बवाल भी हुआ था, लेकिन बाद में वे वापस आ गए। हालांकि इस बात की पुष्टि न तो युवक के घरवाले कर रहे हैं, न ही युवती की बहन कर रही है। ये जानकारी विजय नगर पुलिस को युवक से जुड़े कुछ लोगों ने दी है। विजयनगर पुलिस ऐसी सूचना की तफ्तीश कर रही है।

    Share:

    PM Modi का स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद, हिमाचल प्रदेश को लेकर कही ये बात

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड टीकाकरण (Health Workers and Covid Vaccination) कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया. कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की सफलता पर पीएम मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरी टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved