नई दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan ) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (kaun banega crorepati 13) पर इस शुक्रवार कुछ खास नजर आने वाला है। हाल ही में शो के नए प्रोमो सामने आए जिसमें हॉट सीट (hot seat) पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) बैठकर बिग बी के सवालों का जवाब देने वाली हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, फराह खान से शिकायत करते हैं कि उन्होंने अपनी एक भी फिल्म में उन्हें कास्ट नहीं किया है।
वहीं शो के बीच में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer singh) की शिकायत अमिताभ बच्चन से करने लग जाती हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कहती है कि शादी को इतने साल हो गए पर रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने आजतक उन्हें कभी अपने हाथ से नाश्ता बनाकर नहीं खिलाया। इसपर बिग बी कहते है कि चलो उनसे ही पूछ लेते हैं और रणवीर सिंह (Ranveer singh) को फोन लगा दिया जाता है। अमिताभ जब रणवीर से दीपिका की ख्वाहिश पूरी ना करने की वजह पूछते हैं तो रणवीर तुरंत ही सॉरी बोल देते हैं साथ ही कहते हैं कि आओ इस बार तुम्हें गोद में बिठा कर खिलाऊंगा। इतना सुनकर दीपिका सबके सामने शर्म से लाल हो जाती हैं। शो में चल रही मस्ती मजाक के बीच अमिताभ फराह से कहते हैं, ‘कभी भी आपको ऐसा नहीं लगा कि मैं आपको अपनी पिक्चर में लेना चाहती हूं।‘ आगे फराह कहती हैं कि ‘सर आप तो सबका ड्रीम होते हैं।‘ बस फिर क्या था सेट पर ही फराह खान, अमिताभ बच्चन का ऑडिशन लेने लगती हैं। अमिताभ और दीपिका फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का मशहूर डायलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर’ का डायलॉग बोलते हैं। पहला टेक सही नहीं होता ऐसे में दीपिका उन्हें सीन करके बताती हैं। दीपिका और फराह खान का यह एपिसोड 10 सितंबर को प्रसारित होगा। प्रोमो सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और फराह खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।