• img-fluid

    Kishwer Merchant का खुलासा- मां बनते ही सुनने पड़े ताने, जानें क्‍यों?

  • September 06, 2021

    मुंबई। सुयश राय (Suyyash Rai) और किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने ने अपने इस प्यारे न्यूबॉर्न का नाम ‘निर्वैर’ (Nirvair) दिया है. किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) अपनी गर्भावस्था के समय को तब से रिकॉर्ड कर रही हैं जब उन्होंने ऐलान किया कि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और निर्वैर (Nirvair) के जन्म के बाद भी उन्होंने ऐसा करना जारी रखा है. अब नई-नई मां बनने वाली किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने खुलासा किया कि उन्हें मां बनने के बाद काफी ताने सुनने पड़े.
    किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने अपनी गर्भावस्था के दौरान जो कुछ भी झेला, उसके बारे में बताया. सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद किश्वर की हालत में सुधार है लेकिन इसने एक अमिट छाप छोड़ी है. HT से बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिससे मैं कभी नहीं गुजरी. एक महिला का शरीर इन 9 महीनों में बहुत कुछ कर जाता है, और फिर सी-सेक्शन में इतनी सारी दवाएं लेनी होती हैं.’



    इसके आगे वह कहती हैं, ‘आपको बच्चे को दूध भी पिलाना है, लेकिन पहले तीन दिनों में दूध उतनी मात्रा में नहीं होता है. आप निराश हो जाते हैं, इसके ऊपर आपके आस-पास ऐसे लोग हैं जो आपको ताना देने से नहीं चूकते. मुझसे लोगों ने कहा, ‘नहीं स्तनपान बहुत जरूरी है, ऐसा करें और वैसा करें.’ ऐसे में आपको लगता है कि लोग आपको जज कर रहे हैं कि आप बच्चे को ब्रेस्ट मिल्क नहीं देना चाहते.’
    अपनी इस नई यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘डिलीवरी के बाद से यह लाइफ एक रोलर कोस्टर की सवारी रही है. मैं पहली बार मां बनी हूं इसलिए यह मुश्किल, भारी, कभी अच्छा रहा है. हर बार जब मैं उसका चेहरा देखता हूं, तो मैं सब कुछ भूल जाता हूं. लेकिन, हां, अभी बहुत सारी भावनाएं एक चल रही हैं.’
    बच्चे के नाम को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि यह उन्हें एक नींद की रात के दौरान दिमाग में आया था. ‘जब सुयश को कोविड था, तब मेरी रातों की नींद उड़ जाती थी क्योंकि वह दूसरे कमरे में रहता था. ऐसी ही एक रात के दौरान, एक ओंकार को सुनते हुए, मैंने उसे नाम मैसेज किया, और उसे बहुत अच्छा लगा. अगर यह एक लड़की होती, तो हम उसका नाम अलीजेह रखते.’

    Share:

    Ganeshotsav 2021 : गणेशोत्‍सव के दौरान न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगे बप्‍पा

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । बुद्धि, धन, सौभाग्‍य देने वाले और सारे संकट हरने वाले गणपति का महापर्व गणेश उत्‍सव (Ganeshotsav 2021) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. 10 दिन का यह उत्‍सव भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस साल 10 सितंबर को घर-घर में गणपति बप्‍पा (Ganpati […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved