img-fluid

MP: MBBS कोर्स में RSS सिलेबस! वीडी शर्मा ने कांग्रेस से पूछा- क्या आज के गांधी करें शामिल?

September 06, 2021

भोपाल।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Education Minister Vishwas Sarang) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में एमबीबीएस छात्रों (MBBS students) को प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक के बी हेडगेवार (B Hedgewar), भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay), स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) और बी आर आंबेडकर (B R Ambedkar) के सिद्धांतों एवं जीवन दर्शन के बारे में पढ़ाया जाएगा। इस पर मध्य प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है।

प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह जनसंघ व आरएसएस के संस्थापकों के सिद्धांतों एवं जीवन दर्शन के बारे में एमबीबीएस छात्रों को पढ़ा कर अपनी विचारधारा को लोगों पर थोपना चाहती है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर इतिहास को मिटाने और दबाने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश और समाज के लिए जो आदर्श हैं, उनके बारे में सभी को जानने की जरूरत है।

कोर्स में संघ को शामिल किए जाने पर शुरू हुई सियासत के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस को जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की आपत्ति का जवाब देते हुए कहा है कि फाउंडेशन कोर्स में कांग्रेस के जो आदर्श हैं उनमें असली जो गांधी हैं वो शामिल हैं. अब अगर कांग्रेस (Congress) ये कहती है कि आज के जो गांधी हैं उन्हें शामिल किया जाए तो कोई कांग्रेसी बताए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है?


वीडी शर्मा के मुताबिक बीजेपी के लिए जो आइडियल हैं वो कोर्स में जरूर शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो देश के आइडियल हैं, महान क्रांतिकारी हैं उनके बारे में सबको जानना चाहिए. केशव राव हेडगेवार ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है, पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal) ने अंत्योदय का संकल्प दिया, उसे पढ़ना चाहिए।

इसका उद्देश्य नैतिक मूल्य सिखाना है
सारंग ने कहा,‘एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी) के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में छात्रों को हेडगेवारजी, उपाध्याय जी, स्वामी विवेकानंदजी, आंबेडकरजी और अन्य महान हस्तियों के बारे में व्याख्यान दिया जाएगा। इन महान हस्तियों के जीवन दर्शन पर दिए गए व्याख्यान छात्रों में नैतिक मूल्यों एवं सिद्धांतों के साथ-साथ सामाजिक और चिकित्सीय नैतिकता को जागृत करेंगे।

कांग्रेस उठा रही सवाल
वहीं बीजेपी की सरकार के दौरान हो रही इस कोशिश पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रही है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो. अब मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के छात्रों को संघ और आरएसएस से संस्थापकों के विचार पढ़ाए जाएंगे. इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की सामग्री में भी इसी प्रकार अपनी विचारधारा के लोगों को शामिल करने का काम बीजेपी ने किया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर विरोध जताया
इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया,‘भाजपा शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रहती है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हों। अब मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के छात्रों को जनसंघ व आरएसएस के संस्थापकों के विचार पढ़ाए जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की सामग्री में भी इसी प्रकार अपनी विचारधारा के लोगों को शामिल करने का काम भाजपा ने किया है।

Share:

कोरोना महामारी: अमेरिका में एमयू वैरिएंट के 2 हजार नए केस, कैलिफोर्निया में अस्पताल भरे

Mon Sep 6 , 2021
वाशिंगटन। दुनिया के तमाम देशों में टीकाकरण(Vaccination) के बावजूद कोरोना (Corona Virus) के मामले(Cases) कम नहीं हो रही हैं। आलम यह है कि महामारी (Pandemic) से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। अमेरिका(America) में कोरोना (Corona) का कहर फिर तेज हो रहा है। कैलिफोर्नियां में गंभीर मरीजों के बढ़ने के कारण अस्पताल(Hospital Full) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved