img-fluid

MP के झाबुआ में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 4 लोगों की मौत, 19 घायल, CM ने जताया दुख

September 05, 2021

झाबुआ । मप्र के झाबुआ जिले में पेटलावद थाना क्षेत्र (Petlawad Police Station Area) अंतर्गत धतुरिया-लाबरिया मार्ग पर रविवार को दोपहर के समय ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित (tractor-trolley uncontrolled) होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को

 पेटलावट के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पेटलावद थाना पुलिस के अनुसार, झकनावदा ग्राम पंचायत के ग्राम पाडलघाटी के लोग रविवार को दोपहर में करीब 12 बजे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर माही नदी में अस्थियों का विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान धतुरिया-लाबरिया मार्ग पर रास्ते में चालक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और ट्राली-ट्रैक्टर पलटी खा गये। हादसा इतना भीषण था कि ट्राली में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में फुलसिंह पुत्र मड़िया निवासी पाडलघाटी, रूपा पुत्र सकलिया निवासी पाडलघाटी, केगु पुत्र रामा गरवाल निवासी पाडलघाटी और अपसिंह पुत्र मला कटारा निवासी बरखेड़ा शामिल है।

वहीं, हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में दवसिंह पुत्र मानसिंह डामोर, घुमला पुत्र रायचंद भूरिया, कैलाश पुत्र भादरिया वसुनिया, भल्लू पुत्र बिजिया डामोर, वजसिंह पुत्र पांगल डामोर, मकना पुत्र पुंजिया डामोर, रतन डामोर, कानजी, केसू गरवाल, कुनसिंह गरवाल, छितु भूरिया, रत्ना पुत्र बिदिया डामोर, कांजी पुत्र जोगड़िया मैड़ा, भुरा गेहलोत, कुशल भूरिया, कमजी मेहजी डामोर, मकन खेमजी, टिटू मडिया बारिया, मिटु गेहलोत, लालसिंह डामोर, रूपसिंह सोमला, दिता गेहलोत सभी निवासी पाडलघाटी शामिल है। पुलिस ने घायलों को संजीवनी 108 की सहायता से पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया, जहां इनका उपचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले के पेटलावद में एक ट्राली पलटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना तथा घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नागरिकों के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. एन.पी. मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एन.पी. मिश्रा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजन को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व डीन गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल डॉ. मिश्रा का 93 वर्ष की आयु में रविवार को निवास पर निधन हो गया। एजेंसी

Share:

भावी पीढ़ी निर्माण के केन्द्र आँगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Sun Sep 5 , 2021
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि भावी पीढ़ी निर्माण के केन्द्र आँगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय (Kendra Anganwadi and Primary School) होते हैं। जरूरी है कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आम बोल-चाल की भाषा में मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागृति बढ़ाएँ। बच्चों में अच्छी आदतें डालने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved