जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत महाराजपुर बाबली के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में डकैती डलने वाली थी, बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। जिसने घेराबंदी कर रिछाई रेलवे ओव्हरब्रिज के समीप घेराबंदी कर कार सवार हथियार बंद पांच आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से बका, चाकू, सब्बल सहित अन्य औजार बरामद किये गये है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।
वारदात के दौरान कोई आता तो कर देते हत्या
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि योजना के तहत वह मध्यरात्रि 3 बजे महाराजपुर बाबली के एटीएम में डकैती डालने वाले थे। जिसके तहत तीन आरोपियों को बाहर तैनात किये जाने की योजना थी, ताकि कोई राहगीर या फिर पुलिस कर्मी पहुंचे तो उस पर वहीं हमला कर उसे निपटाया जा सके। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संंबंध में पूछताछ कर रहंी है।
कार्रवाई में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
डकैती डालने की योजना बनाते हुये आरोपियेां को पकडऩे में उप निरीक्षक अनिल कुमार , उप निरीक्षक भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, हितेन्द्र रावत, सुनील यादव, विश्वजीत गौतम, तेज सिंह, आरक्षक पवन तिवारी, मनीष ठाकुर, शशिकांत, आशीष, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्र एव पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved