• img-fluid

    महाराजपुर SBI ATM में डालने वाले थे डकैती

  • September 05, 2021

    • कार सवार पांच हथियार बंद बदमाश पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ जारी

    जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत महाराजपुर बाबली के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में डकैती डलने वाली थी, बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। जिसने घेराबंदी कर रिछाई रेलवे ओव्हरब्रिज के समीप घेराबंदी कर कार सवार हथियार बंद पांच आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से बका, चाकू, सब्बल सहित अन्य औजार बरामद किये गये है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।



    पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोक रिछाई ओव्हरब्रिज के समीप डकैती की योजना बना रहे है। जिसकी सूचना तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जहां एक सफेद रंग की शिफ्ट कार में पांच आरोपी मिले। जिनके पास से पुलिस ने एक बका, एक चाईना बटनदार चाकू, एक देशी चाकू, सब्बल,पेचकस, तीन मोबाईल व अन्य औजार बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 35 वर्षीय अर्जुन कुमार शुक्ला व 23 वर्षीय जित्तू उर्फ जितेन्द्र निवासी लालगंज जिला प्रतापगढ़ उप्र बताया। वहीं उनके साथ 24 वर्षीय संजय उर्फ विक्की पटेल पन्नी मोहल्ला सुहागी, 20 वर्षीय विकास उर्फ विक्की व ललित पटेल निवासी सुहागी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से शिफ्ट कार क्रमांक एचआर-55 एजी-5111 बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से तीन से चार एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये है।

    वारदात के दौरान कोई आता तो कर देते हत्या
    पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि योजना के तहत वह मध्यरात्रि 3 बजे महाराजपुर बाबली के एटीएम में डकैती डालने वाले थे। जिसके तहत तीन आरोपियों को बाहर तैनात किये जाने की योजना थी, ताकि कोई राहगीर या फिर पुलिस कर्मी पहुंचे तो उस पर वहीं हमला कर उसे निपटाया जा सके। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संंबंध में पूछताछ कर रहंी है।

    कार्रवाई में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
    डकैती डालने की योजना बनाते हुये आरोपियेां को पकडऩे में उप निरीक्षक अनिल कुमार , उप निरीक्षक भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, हितेन्द्र रावत, सुनील यादव, विश्वजीत गौतम, तेज सिंह, आरक्षक पवन तिवारी, मनीष ठाकुर, शशिकांत, आशीष, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्र एव पंकज की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    BJP Government की नाकामियों से जनता को कराओ अवगत

    Sun Sep 5 , 2021
    कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पदाधिकारियों को दिये निर्देश जबलपुर। बढ़ती महंगाई व सरकार की नाकामियों को उजागर कर उन्हें जनता तक पहुंचाने व संगठन को मजबूत करने की बात प्रदेश सह प्रभारी व एआईसीसी सचिव सीपी मित्तल ने कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों से कही। अपने तय कार्यक्रमानुसार श्री मित्तल ने अलग-अलग स्थानों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved