• img-fluid

    पिनेकल ड्रीम्स के संचालक की फिर होगी गिरफ्तारी, एक आरोपी पुराने केसों में भी फरार

  • September 05, 2021

    इंदौर। एक फ्लैट कई लोगों को बेचकर लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले पिनेकल ड्रीम्स के संचालकों पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। एसटीएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई। एक आरोपी जमानत पर है तो दूसरा आरोपी पुराने केसों में भी फरार चल रहा है। उस पर इनाम भी है, जबकि शिकायत करने वाला व्यक्ति भी एक केस में दोनों संचालकों के साथ आरोपी रहा है।


    तीन दिन पहले एसटीएफ ने जमीन मालिक दीपक कालरा की रिपोर्ट पर पिनेकल ड्रीम्स के संचालक आशीष दास और पुष्पेंद्र वडेरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दीपक ने इन लोगों को बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन दी थी। उसका आरोप है कि इन लोगों ने बिना उसकी जानकारी के ही फ्लैट बेच दिए। एसटीएफ एसपी मनीष खत्री का कहना है कि फिलहाल दस्तावेजों की जांच चल रही है। इन दोनों संचालकों के खिलाफ विजयनगर और लसूडिय़ा थाने में आठ केस दर्ज हैं। दास को प्रोजेक्ट पूर्ण करने की शर्त पर जमानत मिली है। विजयनगर के दो प्रकरणों में भी उसकी गिरफ्तारी होना है, जबकि पुष्पेंद्र वडेरा तब से ही फरार चल रहा है। पुलिस दो साल से उसकी तलाश कर रही है। उस पर कुछ इनाम भी है। एसटीएफ के केस में पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    Share:

    आधे से ज्यादा शहर सर्दी-खांसी, बुखार की चपेट में

    Sun Sep 5 , 2021
    शहर में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल फीवर इंदौर।  कोरोना की दूसरी लहर से लगभग जीत चुके शहर को अब वायरल फीवर सहित डेंगू बुखार से जंग लडऩा पड़ रही है। शहर में हर तीसरा घर-परिवार वायरल फीवर से जूझ रहा है। कुल मिलाकर आधे से ज्यादा शहर इसकी चपेट में आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved