भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनावों (By-elections in Madhya Pradesh) के लेकर राजनीतिक पार्टियों (political parties) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ जहां इन सीटों (seats) पर अपनी दावेदारी को लेकर ताल ठोकने लगे तो वहीं कुछ नेता दिल्ली तक दौड़ लगाने लगे है, इन सबके बीच खबर आ रही है कि फिलहाल मध्यप्रदेश (MP) में होने वाले उपचुनाव पर चुनाव आयोग ने कुछ नहीं लिया, हालांकि माना जा रहा है कि त्योहारों और कोरोना की संभावित तीसरे लहर को देखते चुनाव नहीं होंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश की जोबट, रैगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट और खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। खबरों के अनुसार चुनाव आयोग ने प्रदेश के अफसरों से चुनाव को लेकर इनपुट मांगा था। जिसके बाद सुझाव दिया है कि बाय इलेक्शन त्यौहार का सीजन खत्म होने के बाद कराया जाए ताकि किसी प्रकार की परेशान न हो।
बता दें कि मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चारों सीटें जनप्रतिनिधियों के निधन से खाली हुई हैं। जिनमें खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है तो वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई है, जबकि जोबट सीट विधायक कलावती भूरिया और रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है। इन सीटों पर अब उपचुनाव होना है, हालांकि यहां राजनीतिक पार्टीयां अपनी बिसात बिछाने लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved